Punjab News
पंजाब: लहरागागा व मूनक के एसडीएम व तहसीलदार दफ्तर का किया किसानों ने घेराव। .
पंजाब। लहरागागा मूनक संगरूर धान की सरकारी खरीद बंद करने, गुलाबी सुंडी व बारिश से तबाह हुई नरमे व धान की फसल का मुआवजा न देने सहित डीएपी खाद की कमी के चलते किसानों का रोष लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को एसडीएम लहरागागा व एसडीएम मूनक के दफ्तर का किसानों ने घेराव जारी रखा। पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों द्वारा एसडीएम कार्यालय के साथ-साथ तहसीलदार लहरागागा के कार्यालय का घेराव किया।
वहीं सोमवार को धरने में बड़ी संख्या में महिला किसानों, नौजवानों व फसल प्रभावित किसानों ने शिरकत की। लहरागागा में किसान नेता दविदर कौर, जगरूप सिंह राम सिंह ने कहा कि एसडीएम कार्यालय समक्ष किसान और तहसीलदार कार्यालय समक्ष महिला किसान अनिश्चितकालीन समय तक डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक पंजाब सरकार द्वारा नरमे के मुआवजे, डीएपी खाद की कमी सहित धान की बर्बाद फसल का मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक दोनों कार्यालयों के समक्ष धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
बता दें कि उधर, किसान यूनियन एकता ब्लाक लहरा व मूनक द्वारा किसानी मांगों को लेकर ब्लाक नेता रिकू मूनक के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय मूनक के बाहर दिन-रात का पक्का धरना लगा कर मुकम्मल घेराव किया गया। उन्होंने बताया कि बारिश कारण तबाह हुई फसलों का मुआवजा लेने के लिए पहले भी कई बार धरना दिया गया है, प्रशासन द्वारा उनकी बात सुनने की बजाए उनके की परीक्षा ली जा रही है। किसान हितैषी होने का दावा करने वाली पंजाब सरकार द्वारा गेंहू की बिजाई के लिए डीएपी खाद की कमी दिखा कर किसानों को लूट रही है।
वहीं जिसके रोष स्वरूप आज एसडीएम कार्यालय का मुकम्मल घेराव किया गया है। उन्होंने बताया कि घेराव का पता चलते ही एसडीएम कार्यालय की सारी बिल्डिग देखते ही देखते खाली हो गई। किसान नेता ने कहा कि यदि अब भी किसानों की सुनवाई न हुई तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। इस मौके ब्लाक नेता बलजीत बलरा, दर्शन खोखर, रोशन मूनक, बंटी ढींडसा, पम्मी मूनक, टेक कड़ैल, बलविदर मनियाना, गुरमीत सिंह वाला के अतिरिक्त किसान उपस्थित थे।