Headlines
Loading...
पंजाब: अबोहर में सरकारी अस्पताल तथा सीएचसी में  एनआरएचएम कर्मियों ने ठप की सेहत सेवाएं।

पंजाब: अबोहर में सरकारी अस्पताल तथा सीएचसी में एनआरएचएम कर्मियों ने ठप की सेहत सेवाएं।


पंजाब। अबोहर सरकारी अस्पताल तथा सीएचसी सीतो गुन्नों में पिछले लंबे समय से एनआरएचएम विभाग में सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उन्हें पक्का न किए जाने के रोष स्वरूप अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। एनआरएचएम के तहत तैनात डाकटर, स्वास्थ्य कर्मचारी, एनएनएम, आशा वर्करों ने अपना कामकाज ठप्प रखा, जिस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं धरने पर बैठे कर्मचारियों टहल सिंह, कुलदीप सिंह, राजेश कुमार, विपन कुमार, जगदीश कुमार, अमनदीप, राज कुमार, प्रवीण रानी, जसविदर कौर, डा. साहब राम, मुकेश, विशु, डा. श्वेता व राजदीप ने बताया कि चन्नी सरकार ने करीब 36 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का ऐलान किया है, लेकिन एनआरएचएम कर्मचारियों को इसमें अनदेखा किया गया है, जिसके रोष स्वरूप उन्हें अपना कामकाज ठप कर हड़ताल करने का निर्णय लेने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि उनकी हड़ताल के कारण वैक्सीनेशन, कोरेाना सैंपलिग और सरकारी अस्पताल की अन्य सेवाएं प्रभावित होंगी, जिसकी जिम्मेदार पंजाब सरकार को होगी। 

बता दें कि आशा वर्करों ने इस धरने का समर्थन करते हुए अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। आशा वर्कर यूनियन की प्रधान अंजू रानी व बलकरण कौर बताया कि पिछले करीब सात साल से वे सरकार द्वारा दिए जाने वाले नामात्र कमीशन पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने उन्हें कुछ माह पहले 2500 रुपये प्रतिमाह मानभत्ता देने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि सरकार दो वर्दियों के लिए जो 1800 रुपये अदा करती थी, उसे भी कम कर 1000 कर दिया गया है। अगर सरकार उन्हें पक्का नहीं करती तो अन्य राज्यों की भांति उन्हें मानभत्ता दिया जाए।