
Punjab News
पंजाब: बरनाला के नजदीकी गांव में कार्रवाई न होने पर दोबारा टंकी पर चढ़े पंचायत सदस्य। .
पंजाब। बरनाला के नजदीकी गांव कैरे में सरकारी गली पर कब्जा करने के मामले में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से खफा टंकी पर चढ़े पंचायत सदस्य बुधवार को भी टंकी पर डटे रहे। दूसरी ओर सरपंच सहित अन्य सदस्य अवैध कब्जे को हटाने को लेकर पानी वाली टंकी के नीचे धरने पर डटे हुए हैं।
वहीं पंचायत सदस्य परमजीत सिंह कैरे व परगट सिंह ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति द्वारा सरकारी गली पर अवैध ढंग से कब्जा किया गया था। इस संबंधी समूह पंचायत द्वारा पुलिस प्रशासन सहित सिविल प्रशासन को दर्खास्त दी गई थी। इस मामले की कार्रवाई एसडीएम द्वारा करने के आधार पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ विगत दिनों पहले मामला दर्ज कर लिया था
वहीं विगत रात्रि आरोपित व्यक्ति द्वारा गली में दोबारा अपना कब्जा बढ़ाते हुए दीवार बनानी शुरू कर दी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी कितु पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे खफा होकर वह टंकी पर चढ़े हैं। पुलिस प्रशासन से मांग करते कहा कि जब तक इस अवैध कब्जे को हटाया नहीं जाएगा तब तक वह टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे।
बता दें कि मंगलवार को नायब तहसीलदार आशु जोशी ने मौके पर पहुंचकर टंकी पर चढ़े पंचायत सदस्यों व महिला सरपंच को कब्जा करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार करने करने, गली में बनाई दीवार गिराने का विश्वास दिलाया था कितु कोई कार्रवाई न होने के चलते पंचायत सदस्य दोबारा टंकी पर चढ़ गए हैं।