Headlines
Loading...
पंजाब: गुरुदासपुर में पुलिस की खुद की गाड़ी पर नहीं लगी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट।

पंजाब: गुरुदासपुर में पुलिस की खुद की गाड़ी पर नहीं लगी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट।


पंजाब। गुरदासपुर जिले में सरकारी अधिकारियों के पास कुछ ऐसे पुराने वाहन हैं, जिनकी रजिस्ट्रेशन आनलाइन नहीं है। इनमें ट्रैफिक पुलिस की सरकारी गाड़ी भी शामिल है। ट्रैफिक पुलिस की सरकारी गाड़ी का नंबर पी.बी.10.सी.ए.7552 लुधियाना जिले से संबंधित है। यह गाड़ी नंबर परिवहन विभाग के किसी भी साफ्टवेयर में आनलाइन नहीं बोलता है। इसके चलते इस गाड़ी की हाई सिक्योरिटी प्लेट के लिए आवेदन नहीं दिया जा सकता है। इस कारण ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग रही है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस दूसरी ऐसी गाड़ियों के चालान काट रही है, जिन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है।

वहीं ट्रैफिक इंचार्ज गुरबिदर पाल सिंह का कहना है कि उन्होंने गाड़ी की रजिस्ट्रेशन आनलाइन करवाने के लिए लुधियाना में आवेदन दिया हुआ है। परिवहन विभाग की ओर से जैसे ही गाड़ी की रजिस्ट्रेशन को आनलाइन कर दिया जाएगा उसके तुरंत बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाई जाएगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का चालान कटने पर व्यक्ति को दो हजार रुपये जुर्माना अदा करना पड़ता है। 

वहीं ट्रांसपोर्ट आफिस में ट्रैफिक चालान को डील करने वाली महिला कर्मचारी कर्मजीत कौर का कहना है कि बटाला और गुरदासपुर में देहात क्षेत्रों से संबंधित पुलिस विभाग ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों के करीब 400 चालान कार्यालय में जमा करवाए हैं। उनसे दो हजार रुपये के हिसाब से जुर्माना वसूल किया गया है। 

बता दें कि वहीं अगर आपके वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है तो रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर को लेकर ट्रांसपोर्ट विभाग तब तक कोई काम नहीं करेगा जब तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाई जाती है। आरटीए बलदेव रंधावा का कहना है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना सबके लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन का चालान काटा जा सकता है। 

वहीं दूसरी तरफ़ गुरदासपुर के ट्रैफिक इंचार्ज गुरबिदर पाल सिंह का कहना है कि उनकी सरकारी गाड़ी लुधियाना से संबंधित है। इसके चलते गाड़ी की रजिस्ट्रेशन वहीं से आनलाइन की जाएगी। इसके लिए उन्होंने लुधियाना में आवेदन भी दिया हुआ है। फिलहाल वे लोगों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए जागरूक कर रहे हैं जबकि इसका चालान नहीं काटा जा रहा है। पहले ट्रैफिक पुलिस अपने पूरे दस्तावेज करेगी। इसके बाद लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाएगा।