Headlines
Loading...
 1984 के दंगों में चौधरी हरमोहन ने बचाई थी सिखों की जान, कानपुर में बोले राष्ट्रपति कोविंद

1984 के दंगों में चौधरी हरमोहन ने बचाई थी सिखों की जान, कानपुर में बोले राष्ट्रपति कोविंद

कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) पत्नी सविता कोविंद समेत बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे. उनके आगमन के लिए पुलिस ने जबरदस्त सुरक्षा के इंतजाम किए. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से 2 दिन के कानपुर दौरे पर पहुंच गए हैं. वह शहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

चकेरी से राष्ट्रपति शौर्य चक्र विभूति स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए पहुंचे. कार्यक्रम का आयोजन मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित चौधरी हर मोहन सिंह पैरामेडिकल सांइस एण्ड नर्सिंग इन्स्टीट्यूशन में आयोजित हुआ.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मेहरबान सिंह का पुरवा के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद राष्ट्रपति सर्किट हाउस पहुंचे जहां पर वह करीबियों के साथ मुलाकात करेंगे. राष्ट्रपति की सुरक्षा में 10 आईपीएस अधिकारी लगाए गए हैं. चकेरी एयरपोर्ट से लेकर सभी कार्यक्रम स्थलों पर भारी संख्या में फोर्स तैनात किए गए. 

मेहरबान सिंह के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि चौधरी हरमोहन सिंह मुझे कहा करते थे कि इलाके का विकास न हो रहा हो तो शिक्षण संस्थान खोल देने चाहिए. बच्चे शिक्षित होंगे तो भविष्य में विकास जरूर होगा. चौधरी साहब ने वही किया. हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि चौधरी हरमोहन ने अपनी जान की परवाह न करते हुए 1984 के दंगों में सिखों की जान बचाई. 1991 में उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. आजादी का अमृत महोत्सव भी इसलिए मनाया जा रहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई के गुमनाम सेनानियों का शौर्य याद किया जा सके.


चौधरी हरमोहन सिंह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बीच काफी मधुर संबंध थे. चौधरी साहब के जन्म शताब्दी वर्ष में वह शिरकत करते हुए करीब डेढ़ घंटे तक कार्यक्रम में रहेंगे. राष्ट्रपति चकेरी एयरपोर्ट से मेहरबान सिंह पुरवा तक हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. जिसके लिए पांच हेलीपैड बनाए गए हैं. कार्यक्रम होने के बाद राष्ट्रपति सर्किट हाउस की तरफ रुख करेंगे और 1:40 पर सर्किट हाउस पहुंचेंगे. शाम में 5:00 बजे राष्ट्रपति विशिष्ट जनों से मुलाकात करेंगे. जिनमें उनके पुराने दोस्त, समाजसेवी, व्यापारी और पढ़ाई के वक्त के मिलने वाले होंगे. 


25 नवंबर को सुबह 10:00 बजे राष्ट्रपति सर्किट हाउस से रवाना होंगे. 10:10 पर सिविल एरोड्रोम पहुंचेंगे. यहां से 11:00 बजे वह हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी यानी एचबीटीयू नवाबगंज पहुंचेंगे. यहां विश्वविद्यालय के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद राष्ट्रपति 12:20 पर यहां से कानपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 1:00 बजे कानपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.