पंजाब । जगदीश टाइटलर को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का स्थायी सदस्य बनाए जाने का मुद्दा पंजाब की राजनीति में एंट्री ले चुका है. विपक्षी पार्टियों ने कांग्रेस के इस फैसले की आड़ में पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने जगदीश टाइटलर को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्थायी सदस्य बनाए जाने के कांग्रेस के फैसले की आलोचना की. बादल ने कहा कि उनकी पार्टी पंजाब के आगामी विधानसभा सत्र में 8 नवंबर को टाइटलर से जुड़ा एक प्रस्ताव पेश करेगी. सुखबीर सिंह बादल के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल (SAD) टाइटलर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ये प्रस्ताव पेश करेगी.
लुधियाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बादल ने कहा, ‘अकाली दल आगामी 8 नवंबर को पंजाब विधानसभा सत्र में एक प्रस्ताव पेश करेगा, जिसमें 1984 के सिख नरसंहार के लिए जिम्मेदार जगदीश टाइटलर और अन्य कांग्रेसियों की गिरफ्तारी और गांधी परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी, जिनके कहने पर इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया था.’
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस इन कसाईयों को दंडित करने के बजाय उनका समर्थन कर रही है. उन दंगों के आरोपियों में से एक टाइटलर पर तुरंत कार्रवाई किया जाना चाहिए.’ टाइटलर का नाम 1984 के सिख विरोधी दंगों के सिलसिले में सामने आया था.
बादल ने कहा, ‘मैं यहां दंगों में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने आया हूं. लेकिन अगर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो हमें पार्टी (कांग्रेस) का बहिष्कार करना चाहिए.’
उन्होंने आगे कहा कि अकाली दल राज्य के विधानसभा सत्र में एक प्रस्ताव पेश करेगा, जिसे लेकर उम्मीद है कि सर्वसम्मति से पारित किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘पार्टी को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 37 मनोनित किए गए स्थायी सदस्यों में से एक के रूप में टाइटलर को नियुक्त करने के पीछे के मकसद को स्पष्ट करना चाहिए. मैं सभी सिखों से कांग्रेस का बहिष्कार करने का आग्रह करता हूं.’
टाइटलर को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी कांग्रेस पर निशाना साध चुकी है. भाजपा नेता तरुण चुग ने इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को घेरने की कोशिश की थी. उन्होंने दोनों कांग्रेस नेताओं को यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या उन्होंने दिल्ली कांग्रेस की नई कार्यकारिणी समिति की बैठक में स्थायी तौर पर सदस्य के रूप में जगदीश टाइटलर के नाम का समर्थन किया था.
टाइटलर का नाम 1984 के सिख विरोधी दंगे के सिलसिले में आया था. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव चुग ने कहा था, ‘टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक के रूप में नामित किया गया है जबकि सिख विरोधी दंगे के विभिन्न चश्मदीदों ने उनका, कमलनाथ और सज्जन कुमार का नाम उजागर किया था, लेकिन इसके बाद भी ये सभी लोग पार्टी के चहेते बने हुए हैं.’