Business
SBI ALERT : अब वीडियो कॉलिंग से बुजुर्गों का होगा लाइफ सर्टिफिकेट का नवीकरण, SBI ने शुरू की पहल
बिजनेसडेस्क । पेंशन भोगियों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट का नवीकरण या रिन्युअल कराना एक दुरुह कार्य रहा है। अधिक उम्र में तो यह कभी-कभी काफी मुश्किल हाे जाता है, खासकर उन्हें, जिन्हें चलने या खड़े होने में परेशानी होती है। ऐसे में अब वीडिये कॉलिंग से घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट का नवीकरण होने जा रहा है। इसकी शुरुआत भारतीय स्टेट बैंक ने की है। जमशेदपुर निवासी बैंक व बीमा एजेंट दिलीप घोष ने बताया कि देश भर में लाखों पेंशनभोगियों को एक आरामदायक जीवन-प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की दिशा में स्टेट बैंक ने बड़ा कदम उठाया है।
भारतीय स्टेट बैंक ने वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट (वीएलसी) सुविधा शुरू की। इसमें आपको बस इतना करना है कि अपने घर से एसबीआइ कर्मचारियों के साथ एक वीडियो कॉल शेड्यूल करना होगा, जो आपके लिए उपयुक्त समय पर हो। कोई भी व्यक्ति बैंक शाखा में आए बिना इस प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकता है।
डीके घोष बताते हैं कि यह सेवा उन हजारों-लाखों पेंशनधारकों के लिए काफी राहत पहुंंचाने वाली होगी। हमें उम्मीद है कि स्टेट बैंक के बाद यह सेवा दूसरे बैंक भी शुरू करेंगे। यह सुविधा पेंशनभोगियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगी और उन्हें अब शाखा आकर जीवन प्रमाणपत्र बनाने और जमा करने के झंझअ से मुक्ति मिल जाएगी। वैसे भी कोरोना के दौरान काफी चीजें डिजिटल हो गई हैं, जिसके लिए बैंक आना जरूरी होता था। वहीं ग्राहकों को सुविधा देने के मामले में भारत का सबसे बड़ा बैंक होने के नाते स्टेट बैंक हमेशा हर नई चीज की शुरुआत करता रहा है।
आपको केवल www.pensionseva.sbi पर लॉग इन करना होगा और वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट (वीएलसी) पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना एसबीआई पेंशन खाता संख्या जमा करें और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें। नियम और शर्तों को पढ़ने और स्वीकार करने पर वे आसानी से अपनी वीडियो जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की यात्रा शुरू कर सकते हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सभी पेंशनभोगियों को प्रक्रिया के दौरान अपने पैन कार्ड की मूल कॉपी साथ रखनी होगी, ताकि सत्यापन के लिए मांगने पर तत्काल दिखा सकें।