
UP news
लखनऊ : SI , NDA परीक्षार्थियों का देर रात हंगामा, सड़क भी किया जाम
लखनऊ । प्रदेश भर से SI और NDA की परीक्षा देने लखनऊ पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थियों ने रविवार रात जमकर हंगामा किया। चारबाग में सड़क जाम करके प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर रोड किसी तरह खाली कराया, लेकिन हंगामा जारी रहा।परीक्षा केंद्रों से निकलकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों शाम करीब 4 बजे चारबाग बस अड्डे पहुंचे । इनमें कानपुर, उन्नाव, रायबरेली और कानपुर के रास्ते वेस्ट यूपी तक जाने वाले अभ्यर्थी शामिल थे। कई घंटे वह बस अड्डे पर बैठे रहे, लेकिन बस नहीं मिली। इनक्वायरी पर पूछताछ करने पर जवाब मिला कि इस रूट की ज्यादातर बसें रैलियों में भेजी जा रही हैं। इसकी वजह से गाड़ियों की कमी हो गई है