
UP news
सोनभद्र : कार से आये बदमाशों ने ज्वैलरी शाप से पांच लाख का सोना उड़ाया
सोनभद्र। दुध्धी कोतवाली से महज चंद कदम दूर मुख्य चौक पर दुकान बंद करते समय शगुन ज्वैलरी शाप पर पहुंचे दो अज्ञात बदमाशों ने करीब सौ ग्राम सोना के जेवर लेकर फरार हो गए। इसकी भनक लगते ही दुकानदार अनुराग जौहरी तत्काल मामले से कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। पुलिस टीम जगह जगह वाहनों को रोक कर संदिग्धों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
दुकानदार अनुराग के मुताबिक वह रात में करीब पौने दस बजे दिनभर के बिक्री एवं काउंटर में मौजूद ज्वेलरी का मिलान कर रहा था। तभी उसके ज्वैलरी शाप के सामने एक डस्टर कार रुकी,उसमे से दो अंग्रेज से देखने वाले युवक उतरे,वे सीधे ज्वैलरी का मिलान कर रहे दुकानदार से पहले किसी ढाबे के बारे में जानकारी ली। इसके बाद गोद मे रखे ज्वैलरी को देखने लगा। इस बीच दूसरे युवक ने पर्स से डॉलर निकालकर उसे एक्सचेंज करने की बात में दुकानदार को उलझाने लगा। बातचीत के दरम्यान ही सोने की अंगूठी देख रहा युवक करीब डेढ़ सौ ग्राम सोने के पैकेट को गायब कर वहां से दोनों खिसक लिए। उनके हड़बड़ाते वापस जाने पर दुकानदार तत्काल सीसीटीवी चेक किया,तो उसमें सोना का पैकेट चुराते देख उसके होश उड़ गए। वह भागते हुए कोतवाली पहुंचा। मामले से कोतवाल राघवेंद्र सिंह को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने तत्काल आसपास के सभी थानों को एलर्ट करते हुए वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव भी संदिग्धों की तलाश में जुट गए।