Headlines
Loading...
Sooryavanshi Box Office Collection: ‘सूर्यवंशी’ को मिला संडे का फायदा, ओपनिंग डे से भी ज्यादा कलेक्शन

Sooryavanshi Box Office Collection: ‘सूर्यवंशी’ को मिला संडे का फायदा, ओपनिंग डे से भी ज्यादा कलेक्शन

‘सूर्यवंशी’ पहले मार्च 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से इसे टाल दिया गया था। इसके बाद कई बार फिल्म की रिलीज डेट आई लेकिन हर बार महामारी की वजह से इसे आगे बढ़ाना पड़ा। बड़े बजट की इस फिल्म को रोहित शेट्टी सिनेमाघरों में ही रिलीज करना चाहते थे। आखिरकार 19 महीने के लंबे इंतजार के बाद जब ‘सूर्यवंशी’ बॉक्स ऑफिस पर आई तो उनका यह इंतजार भी सफल होता दिख रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर धुआंधार कलेक्शन किया। साथ ही वीकेंड पर भी इसने अपनी रफ्तार बनाए रखी।

‘सूर्यवंशी’ के पहले दिन का कलेक्शन का 26.29 करोड़ रहा। शनिवार को फिल्म ने 23.85 करोड़ रुपये जुटाए। बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को रविवार की छुट्टी का फायदा मिला और इसने 27 से 28 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह रविवार के कलेक्शन के आंकड़े पहले दिन से भी ज्यादा हैं। फिल्म ने 3 दिन में 77 करोड़ कमा लिए हैं। 

फिल्म ओवरसीज में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर बताया कि ‘सूर्यवंशी’ ने विदेशों में पहले दिन 8.10 करोड़ और दूसरे दिन 8.58 करोड़ कमाए। इस तरह दो दिनों में कुल 16.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ।

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की मुख्य भूमिका वाली फिल्म को भारत में 4 हजार स्क्रीन्स मिले हैं जबकि विदेश में इसे 1300 स्क्रीन पर रिलीज गया है। फिल्म के अन्य कलाकारों की बात करें तो गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी हैं। फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन कैमियो रोल में हैं। ‘सूर्यवंशी’ को रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।