
National
श्रीनगर में हॉस्पिटल पर आतंकी हमला, जवानों पर फायरिंग कर भागे दहशतगर्द; सर्च ऑपरेशन जारी
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को एक और आतंकी हमला हुआ है। इस बार दहशतगर्दों ने एक हॉस्पिटल को निशाना बनाया। हॉस्पिटल का नाम SKIMS मेडिकल कॉलेज है। यह श्रीनगर के बेमिना एरिया में है। यहां तैनात सुरक्षाबल के जवानों पर आतंकियों ने फायरिंग की।
#Watch : Terrorists fired on the security forces at #SKIMS Medical College Hospital in #Bemina, #Srinagar.
— Jammu & Kashmir News 🇮🇳 (@TheYouthPlus) November 5, 2021
Search ops launched. pic.twitter.com/QEjGEbiHG3
श्रीनगर पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग का जवाब दिया। इसके बाद भीड़ का फायदा उठाकर आतंकी भाग निकले। उनकी तलाश में ऑपरेशन चलाया जा रहा है।