
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद से धमकी देने वाले की तलाश में क्राइम ब्रांच और अन्य एजेंसियों को लगाया गया है। यह धमकी दीपक शर्मा के नाम से संचालित ट्विटर अकाउंट से दी गई है।