
UP news
UP : बढ़ती महंगाई के बीच योगी सरकार ने दी राहत, यहां 30 रूपए किलो बिक रहा प्याज
लखनऊ । इन दिनों उत्तर प्रदेश में प्याज 60 रूपए किलो और टमाटर 80 रूपए किलो बिक रहे हैं. एक ओर जहां देश और प्रदेश में प्याज और टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार आम लोगों को राहत देने के लिए 30 से 35 रूपिए किलो प्याज और 50 रूपए किलो टमाटर बेच रही है. लखनऊ में चुनिंदा जगहों पर कम कीमतों में प्याज और टमाटर की बिक्री की जा रही है.
बढ़ते प्याज और टमाटर के दामों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के तीन जगह पर कम दामों में प्याज और टमाटर की बिक्री कर रही है. उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक सहकारी विपणन संघ यानी हाफेड ने लखनऊ में तीन स्थानों पर सस्ते दामों में टमाटर प्याज की बिक्री शुरू कर दी है. इंस्टॉल हो पर ग्राहकों को प्याज 30 रुपए से 35 रुपए किलो और टमाटर 50 रुपए किलो मिलेंगे.
हाफेड के एमडी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ में तीन जगह पर स्टॉल लगाकर कम कीमतों पर प्याज और टमाटर की बिक्री की जा रही है. उन्होंने बताया कि लखनऊ के सप्रू मार्ग, आलमबाग और अलीगंज में यह सेवा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि लखनऊ के इन घनी इलाकों में यह स्टॉल लगाया गया है. सस्ते दामों में प्याज और टमाटर की खरीदारी को लेकर लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.