Headlines
Loading...
यूपी: कानपुर चकेरी एयरपोर्ट के बाद अब सिविल एयरोड्रम से भी उड़ेंगे विमान, अब रनवे की बढ़ेगी लंबाई।

यूपी: कानपुर चकेरी एयरपोर्ट के बाद अब सिविल एयरोड्रम से भी उड़ेंगे विमान, अब रनवे की बढ़ेगी लंबाई।


कानपुर। चकेरी एयरपोर्ट से तीन शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होने के बाद अब सिविल एयरोड्रम से भी विमानों को उड़ाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए एयरपोर्ट के रनवे को भी बड़ा करने की तैयारी है। वर्तमान में यहां से प्रशिक्षण विमान उड़ाए जाते हैं। 

वहीं सिविल एयरोड्रम से विमान सेवा शुरू करने की कवायद पिछले कई वर्षों से चल रही है। इसी क्रम में अब सिविल एयरोड्रम के रनवे की लंबाई को बढ़ाकर 1100 मीटर करने की तैयारी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है, जिसके बाद इस प्रस्ताव को पंख लगने की उम्मीद एक बार फिर बढ़ गई है। दरअसल सिविल एयरपोर्ट को छोटी और घरेलू 

बता दें कि उड़ानों का हब बनाने का प्रस्ताव काफी पहले आया था। चूंकि चकेरी एयरपोर्ट एयरफोर्स का है ऐसे में सिविल एयरपोर्ट को विस्तार देने की बात शुरू हुई थी। समय के साथ यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक रनवे एयरपोर्ट का है ऐसे में वह भी चाहते हैं कि एक और एयरपोर्ट बने। 

वहीं हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में नए एयरपोर्ट का प्रस्ताव भी रखा जाना था लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं रखा जा सका।सिविल एयरोड्रम पर सभी सुविधाएं हैं लेकिन रनवे छोटा होने के चलते यहां विमानों को उतारना संभव नहीं था। 

वहीं रनवे बड़ा हुआ तो यह एयरपोर्ट भी सिविल उड़ानों के लिए शुरू किया जा सकेगा। बता दें ग्वालियर, अयोध्या, वाराणसी, खजुराहो और प्रयागराज जैसे शहरों के लिए हवाई मार्ग को अनुमति मिल चुकी है। ऐसी स्थिति में इन शहरों के लिए विमान सेवा भी आसानी से शुरू हो जाएगी।