
UP news
यूपी: कानपुर के इस्कान और द्वारकाधीश मंदिर में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट महोत्सव, भक्तों ने की गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा। .
कानपुर। दीपोत्सव के अगले दिन यानि शुक्रवार को गोवर्धन पूजन अन्नकूट महोत्सव शहर में धूमधाम से मनाया गया। इस्कान मंदिर और कमला टावर स्थित द्वारकाधीश मंदिरों में परंपरागत रूप से विभिन्न प्रकार के पकवानों का अन्नकूट बनाकर भगवान श्री कृष्ण का स्मरण पूजन किया गया। इसी प्रकार भौती गौशाला में गोवर्धन पर्वत बनाकर आरती पूजन में परिक्रमा की गई।
वहीं इस्कान मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार के पकवानों का अन्नकूट पर्वत बनाया गया। भक्तों ने बारी-बारी राधा माधव का पूजन अभिषेक कर अन्नकूट महाराज की परिक्रमा की। सुबह से ही अन्नकूट महोत्सव मनाने के लिए इस्कान मंदिर में भक्तों का आना शुरू हो गया। बारी-बारी भक्तों ने अन्नकूट महाराज का पूजन अर्चन कर भोग प्रसाद अर्पित किया। राधा माधव के भजनों के बीच अन्नकूट महोत्सव का मनोहारी स्वरूप भक्तों के जेहन में बस गया।
बता दें कि इस्कॉन मंदिर प्रबंधन की ओर से कढ़ी चावल विभिन्न प्रकार के मिष्ठान सब्जियां से अन्नकूट पर्वत का स्वरूप मनाया गया। विधिवत पूजन अर्चन के बाद विभिन्न प्रकार के पकवानों से बना अन्नकूट पर्वत का भोग प्रसाद स्वरूप भक्तों में वितरित किया गया। इसी प्रकार कमला टावर स्थित द्वारकाधीश मंदिर में भक्तों ने अन्नकूट पूजन अर्चन किया। मंदिर में मिष्ठान फल फूल और सब्जियों से अन्नकूट पर्वत बनाकर आरती पूजन संपन्न किया।
वहीं मंदिर परिसर में इस बार संक्रमण के चलते सीमित भक्तों को ही अन्नकूट पूजन में शामिल किया गया। गोवर्धन पूजन का सबसे प्रमुख आयोजन भौती गौशाला में धूमधाम से मनाया गया। गौशाला के सुरेश गुप्ता की देखरेख में विशाल गोवर्धन पर्वत बनाकर आरती पूजन किया गया। गौशाला में पिछले कई वर्षों से गोवर्धन पूजन धूमधाम से मनाया जाता रहा है। इस बार भी सैकड़ों भक्तों ने पहुंचकर गोवर्धन पूजन किया और सुख समृद्धि की कामना की। गौशाला में गोधन से बने विशाल गोवर्धन पर्वत को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचे।
बता दें कि मान्यता है कि देवराज इंद्र के घर को चूर चूर करने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाया था इसलिए भक्त गोवर्धन पूजन अर्चन कर भगवान श्री कृष्ण से परिवार कल्याण की प्रार्थना करते हैं। अचार्य नगर देव नगर कल्याणपुर जरौली शिवाला बर्रा श्याम नगर सहित शहर के विभिन्न इलाकों में भक्तों ने अपने अपने घर के बाहर गोधन का गोवर्धन पर्वत बनाकर विधिवत पूजन अर्चन किया।