Headlines
Loading...
UP Assembly Election: नंद गोपाल ' नंदी ' और सिद्धार्थनाथ सिंह हैं योगी सरकार के सबसे अमीर मंत्री, जानें सीएम योगी के पास है कितनी संपत्ति

UP Assembly Election: नंद गोपाल ' नंदी ' और सिद्धार्थनाथ सिंह हैं योगी सरकार के सबसे अमीर मंत्री, जानें सीएम योगी के पास है कितनी संपत्ति

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) होने हैं और चुनाव के वक्त सभी नेता अपनी संपत्तियों का ब्योरा चुनाव आयोग (Election Commission) को देंगे. वहीं राज्य में 2017 के चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की थी और पार्टी ने 312 सीटें जीती थीं. वहीं राज्य में बीजेपी योगी आदित्यनाथ को राज्य का सीएम नियुक्त किया था. वहीं राज्य में 44 विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि योगी कैबिनेट के 44 मंत्रियों में से 35 करोड़पति थे और इस मामले में तीन मंत्री सबसे अमीर हैं और अमीर मंत्रियों की सूची में नंद गोपाल नंदी (Nandi Gopal Nandi) अव्वल हैं. जो जिनके पास 57 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक नंद गोपाल गुप्ता नंदी योगी सरकार के अमीर मंत्रियों की सूची में अव्वल हैं और उनके पास 57 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. प्रयागराज की दक्षिण सीट से जीतने वाले नंदी के पास कुल 57.11 करोड़ की संपत्ति है. नंदी पहले की सरकारों में मंत्री रह चुके हैं. वह बीएसपी सरकार में भी कैबिनेट मंत्री थे. लेकिन बाद में उन्होंने पाला बदल लिया और बीजेपी में शामिल हो गए.


वहीं एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक अमीर मंत्रियों की सूची में प्रयागराज पश्चिम सीट से विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह दूसरे स्थान पर हैं. उनके पास 22 करोड़ 6 लाख 77 हजार 358 रुपये की चल और अचल संपत्ति थी. जबकि तीसरे नंबर पर कानपुर नगर सीट से जीतने वाले सतीश महाना का नाम था और उनके पास उस वक्त 20 करोड़ 8 लाख 40 हजार 592 रुपये की संपत्ति थी. जाहिर है कि इन मंत्रियों की संपत्ति में पिछले साढ़े चार साल में इजाफा हुआ होगा. लेकिन कितना हुआ, इसका खुलासा चुनाव के वक्त दिए जाने वाले ब्योरे में मालूम चल सकेगा.


वहीं देश के सबसे बड़ा राज्य यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास महज 95 लाख की संपत्ति है. उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में दिए गए अपने हलफनामे में उन्होंने कुल 95 लाख 98 हजार 53 रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दी है.