Headlines
Loading...
यूपी: मुरादाबाद में रेलवे यात्रियों को दी बड़ी राहत, अब यात्री फिर से रात-दिन किसी भी समय बनावा सकेंगे अपना ई-टिकट।

यूपी: मुरादाबाद में रेलवे यात्रियों को दी बड़ी राहत, अब यात्री फिर से रात-दिन किसी भी समय बनावा सकेंगे अपना ई-टिकट।


मुरादाबाद। रेल प्रशासन ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। सोमवार आधी रात के बाद फिर से ई-टिकट व ई-करंट टिकट मिलना शुरू हो गए हैं। यात्री देर रात में मोबाइल के द्वारा ट्रेनों से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे ने सभी स्पेशल नियमित ट्रेनों का नंबर बदलने का काम पूरा कर लिया है। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद नियमित ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। उसके स्थान पर नियमित ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलना शुरू कर दिया था। जिसमें किराया 15 से 30 फीसद अधिक किराया लिया जा रहा था।

वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण कम होने के बाद नियमित ट्रेनों को चलाने की मांग बढ़ गई थी। रेलवे बोर्ड ने पिछले सप्ताह स्पेशल नियमित ट्रेनों को नंबर बदलने और अतिरिक्त के बजाय नियमित किराया लिए जाने का आदेश दिया। यह कार्य सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) को सौंपा था। क्रिस ने 14 नवंबर की से 21 नवंबर तक प्रत्येक रात 11:30 बजे से सुबह साढ़े पांच बजे तक रेलवे टिकट आरक्षण सिस्टम को बंद रखकर स्पेशल नियमित ट्रेनें के आगे से शून्य हटाकर एक या दो करने काम किया। 21 नवंबर के सुबह यह कार्य पूरा कर लिया है।

बता दें कि मुरादाबाद होकर गुजरने वाली 120 ट्रेनों के नंबर बदल दिए गए हैं और पुरानी दरों पर किराया लिया जा रहा है। अब रात 12 बजे के बाद पहले की तरह ई-टिकट, ई-करंट टिकट आदि मिलना शुरू हो गया है। इंटरनेट के माध्यम से ट्रेनों में वेटिंग टिकट की स्थिति, पीएनआर की जांच आदि करने की सेवा बहाल हो गई है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक पीएस बघेल ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल से चलने वाली सभी ट्रेनों का नंबर बदलने के साथ ही रात्रिकाल में बंद सेवा भी बहाल कर दी गई है।