Headlines
Loading...
यूपी: मीरजापुर कोतवाली थाना अंतर्गत एक देवर ने अपनी भाभी और भतीजी को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज।  .

यूपी: मीरजापुर कोतवाली थाना अंतर्गत एक देवर ने अपनी भाभी और भतीजी को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज। .


मीरजापुर। कटरा कोतवाली अंतर्गत डंगहर मोहल्ला निवासी रामनारायण ने पारिवारिक कलह के चलते शनिवार की दोपहर भाभी रेनू 35 वर्षीय पत्नी एग नारायण, भतीजी हर्षिका 10 वर्षीय की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वहीं छत पर खेल रहे दिव्यांग भतीजे आरुष 05 वर्षीय को हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। भतीजे की शोरगुल पर जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचते तब तक आरोपित मौके से फरार हो गया था। घायल आरुष को आनन-फानन में मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

वहीं डंगहर मोहल्ला निवासी पंचम को (05) लड़के हैं। सबसे बड़ा जीत नारायण, दूसरा यज्ञ नारायण, तीसरा सत्यनारायण, चौथा देवनारायण व पांचवां पुत्र रामनारायण है। पंचम डाकघर में पोस्टमास्टर के पद पर तैनात था। 2005 में बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद उनकी जगह दूसरे बेटे यज्ञ नारायण को नौकरी मिली थी। जबकि उनकी पत्नी कलावती को पेंशन मिल रहा था।

बता दें कि यज्ञ नारायण को नौकरी देने पर छोटा भाई राम नारायण नाराज चल रहा था। इसको लेकर राम नारायण और यज्ञ नारायण की पत्नी रेनू के बीच आए दिन विवाद होता था। शनिवार की दोपहर रेनू छत की सीढ़ी पर सब्जी काट रही थी। इसी बीच देवर रामनारायण कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और भाभी रेनू व भतीजी हर्षिका को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वहीं छत पर खेल रहे भतीजे आरुष को भी हमला कर घायल कर दिया। 

वहीं भतीजे की शोरगुल पर आसपास के लोग पहुंचे और उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, कटरा कोतवाल स्वामीनाथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस मां-बेटी के शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पति की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।