UP news
यूपी: बागपत के लुहारा गांव में करंट लगने से सांड की मौत, पुलिस और ग्रामीणों ने सांड को दफनाया।
बागपत। लुहारा गांव में भूमिया मंदिर के पास खुले में रखे ट्रांसफार्मर से करंट लगने से एक सांड की मौत हो गई । पुलिस और ग्रामीणों ने सांड को दफनाया। वहीं लुहारा गांव में भूमिया के मंदिर के पास खुले में तीन ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं । जो आये दिन हादसे को न्यौता दे रहे हैं । सोमवार को एक सांड इसकी चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई । ग्रामीणों ने विधुत विभाग के खिलाफ हंगामा किया तो मौके पर पंहुची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत किया और ग्रामीणों की मदद से जेसीबी से गड्ढा खोदकर सांड को दबाया।
बता दें कि ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पूर्व भी एक गाय की इसी विद्युत ट्रांसफार्मर से करंट लगने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों से इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस दौरान नीरज यादव, जोनी, अमित, सोनू, कपिल, मनीष, राजू आदि ग्रामीण मौजूद रहे।