
UP news
यूपी: आजमगढ़ रौनापार में मुख्यमंत्री योगी कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास।
आजमगढ़। रौनापार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा क्षेत्र सगड़ी व लालगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं मुख्यमंत्री के पांच या छह दिसंबर के संभावित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को डीएम राजेश कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष सदर ध्रुव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
वहीं तहसील सगड़ी के किसान घाघरा इंटर कालेज लाटघाट पर जनसभा स्थल व हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद सगड़ी जूनियर विद्यालय के प्रांगण व उसके पीछे खेत में हेलीपैड स्थल का भी जायजा लिया। डीएम ने बताया कि सगड़ी जूनियर विद्यालय का मैदान जनसभा स्थल व उसके पीछे स्थित खेत में हेलीपैड स्थल के लिए चयन किया गया है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को हेलीपैड स्थल व जनसभा स्थल की तत्काल तैयारियों के निर्देश दिए।
बता दें कि सीएम को आगमन को देखते हुए सीडीओ को परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के लिए सूचीबद्ध व शिलापट्ट निर्मित कराने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों के अलावा, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार, तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, सीओ महेंद्र शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी थे।