Headlines
Loading...
यूपी: कल औरैया आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, मेडिकल कालेज समेत कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यस।

यूपी: कल औरैया आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, मेडिकल कालेज समेत कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यस।


औरैया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को औरैया आएंगे। यहां मुख्यालय स्थित तिरंगा मैदान में कार्यक्रम होना है। जिसकी तैयािरयां तेजी से चल रही हैं। इस दौरान योगी आदित्यनाथ जिले में 280 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री 109 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 12 विकास योजनाओं का भी लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। 

वहीं कार्यक्रम में कृषि राज्यमंत्री दिबियापुर विधायक लाखन सिंह राजपूत, इटावा से सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया, सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक व बिूधना विधायक विनय शाक्य आदि मौजूद रहेंगे। जनता को समर्पित मेडिकल कालेज में प्रशासनिक, एकेडमिक ब्लाक, पांच सौ बेड का चिकत्सिालय, शैक्षणिक सत्र 2022-23 से एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश के अलावा लाइब्रेरी, मल्टीपरपज हाल एवं जिम, 460 बेड क्षमता का छात्रावास, आवासीय भवन के अलावा प्ले ग्राउंड का निर्माण शामिल है।

वहीं बेला की तरफ से आने वाले वाहन दिबियापुर-फफूंद चौराहा से फफूंद होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

वहीं औरैया से दिबियापुर जाने वाले वाहन ककोर न जाकर फफूंद होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

वहीं कानपुर देहात से ककोर होकर औरैया आने वाले वाहन प्लास्टिक सिटी कंचौसी मोड़ से बाएं फफूंद होकर औरैया आएंगे।

वहीं दिबियापुर से औरैया आने वाले वाहन कम्प्रेशर बम्बा से फफूंद होकर अपने गंतव्य को निकल जाएंगे।

वहीं जालौन चौराहा से दिबियापुर की तरफ जाने वाले वाहन बांया फफूंद होते हुए कम्प्रेसर बम्बा दिबियापुर की तरफ।

वहीं दिबियापुर-औरैया मार्ग से सम्पर्क करने वाले लिंक मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक।