
UP news
यूपी: चंदौली शिकारगंज में बीएसएनएल मोबाइल नेटवर्क फेल होने से मुश्किल में पड़े उपभोक्ता।
चंदौली। शिकारगंज में सरकारी व गैर सरकारी कंपनियों की संचार व्यवस्था एक महीने से ध्वस्त चल रही है। ब्राडबैंड व मोबाइल का नेटवर्क उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत का कारण बना है। स्थानीय कस्बा सहित आस-पास के गांवों के उपभोक्ता तकनीकी गड़बड़ी के चलते कई महीने से मुश्किल में हैं। नेटवर्क की समस्या से उन्हें प्रतिदिन समस्या से दो चार होना पड़ता है।
वहीं उपभोक्ताओं के मुताबिक, बिजली आपूर्ति बंद होते ही इन क्षेत्रों में लगे बीटीएस काम करना बंद कर देते हैं। मोबाइल फोन से नेटवर्क गायब होने के साथ अचानक उपभोक्ताओं से बातचीत बंद हो जाती है। पहाड़ी इलाके के गांवों के उपभोक्ताओं के सिम पर बीएसएनएल मोबाइल के बजाय नो सर्विस या इमरजेंसी काल शो करता है।
वहीं यदा-कदा सिगनल आ भी जाता तो ठीक तरह से बात नहीं हो पाती है। उपभोक्ता पप्पू तिवारी, नर्वदेश्वर दुबे, संजय शर्मा, महेश, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रवीण कुशवाहा, मनोज कुमार, अरविद पांडेय ने आरोप लगाया बीएसएनएल के अभियंता उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं।