Headlines
Loading...
यूपी: औरैया अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के पुरवा झावर गांव में देवरानी ने दांतों से जेठानी के होंठ चबाए।

यूपी: औरैया अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के पुरवा झावर गांव में देवरानी ने दांतों से जेठानी के होंठ चबाए।


औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के पुरवा झावर गांव में मंगलवार की सुबह एक अजीब घटना सामने आई है। यहां घर के बाहर सफाई कर रही एक महिला का उसके देवर से विवाद हो गया। इस बीच पहुंची देवरानी पति की ओर से बोलने लगी। गुस्से में आपा खोकर देवरानी ने जेठानी के होंठ पर दांतों से हमला कर दिया। 

वहीं इसमें होंठ का निचला हिस्सा बुरी तरह से कट गया। शोर-शराबा सुनकर आए स्वजन आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां से चिकित्सकों ने घायल महिला को सैफई के लिए रेफर कर दिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जेठानी व देवरानी के बीच किसी भी बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता था।

बता दें कि पुरवा झावर गांव निवासी किरन पत्नी सत्यवान मंगलवार की सुबह अपने घर में सफाई कर रही थी। पड़ोस में रहने वाला देवर सरवन सिंह पहुंचा। किरन से उसका किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। इस बीच सरवन की पत्नी रेनू के पहुंचने पर मामला और ज्यादा बिगड़ गया। उसने हाथापाई शुरू कर दी। बचाव में किरन ने भी उसे मारना शुरू कर दिया। 

वहीं दूसरी तरफ़ पीड़िता का आरोप है कि देवरानी रेनू ने उसके होंठ के निचले हिस्से को दांतों से चबा लिया। इसमें वह घायल हो गई। स्वजन उसे घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी अजीतमल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा के लिए रेफर कर दिया गया। स्वजन ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सीओ प्रदीप कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जाएगी। मामला आपसी विवाद का बताया गया है।