UP news
यूपी: कानपुर में प्रदूषण का लेवल दिन प्रति दिन बढ़ने के कारण आमजन लोगों को सांस लेना तक हुआ दूभर।
कानपुर। प्रदूषण का लेवल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लोगों को सांस लेना तक दूभर होता जा रहा है। सोमवार को वायु प्रदूषण का स्तर चार गुना रहा। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चार मानीटरिंग स्टेशनों में से तीन का ही डाटा सामने आया, जिसमें से एफटीआइ किदवईनगर मानीटरिंग स्टेशन के पास हवा में धूल कणों की मात्रा मानक एक्यूआइ 60 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब से करीब सवा गुना ज्यादा 256 रही और नेहरू नगर के आसपास 293 रही। पूरे शहर का एक्यूआइ 260 दर्ज किया गया।
वहीं पिछले दिनों तेज धूप निकलने पर हवा में नमी की मात्रा कम हो गई थी और इससे हवा में धूल कणों की मात्रा कम थी। अब जैसे-जैसे तापमान गिर रहा है और हवा में नमी की मात्रा बढ़ रही है तो प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। शनिवार को तो पूरे शहर में प्रदूषण का ग्राफ पांच गुना ज्यादा था और एक्यूआइ वायु गुणवत्ता सूचकांक 306 रिकार्ड किया गया था। रविवार को इसमें थोड़ी कमी आई और सोमवार को भी प्रदूषण का ग्राफ कम रहा।
बता दें कि उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक एफटीआइ किदवईनगर मानीटरिंग स्टेशन के आसपास एक्यूआइ 256 रहा। एनएसआइ कल्याणपुर के आसपास 252 और नेहरू नगर के पास 293 रहा। आइआइटी कल्याणपुर मानीटरिंग स्टेशन का डाटा नहीं जारी हुआ। बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल माथुर ने बताया कि मौसम साफ होने पर वायु गुणवत्ता सूचकांक में कमी आने की उम्मीद है।