Headlines
Loading...
यूपी: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयर शो में लड़ाकू विमानों हरक्युलिस, सुखोई, मिराज ने दिखाई ताकत।

यूपी: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयर शो में लड़ाकू विमानों हरक्युलिस, सुखोई, मिराज ने दिखाई ताकत।


लखनऊ। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने ताकत का अहसास कराने के साथ ही अद्भुत करतब दिखाए। सुलतानपुर में बनी हवाई पट्टी पर सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमानों का शो आयोजित हुआ। विमानों ने आकाश में अंग्रेजी के आठ का आकार बनाने के साथ ही तिरंगा भी बनाकर लोगों की तालियां बटोरी। 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी के पास ही मिराज में फ्यूल भी भरा गया। करीब 40 मिनट के एयर शो में 30 लड़ाकू विमानों ने करतब दिखाए।

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने यहां लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ने वाले छह लेन एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इसका निर्माण 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर उतरे थे। वह हरक्युलिस विमान से किसी एक्सप्रेस-वे पर पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री के सामने एयरफोर्स के विमानों ने एयर शो किया।

बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के आसमान पर सुखाई 30 ने हवा में करतब दिखाए। इसके बाद मिराज 2000 ने एयरस्ट्रिप पर उड़ान भरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस एयर शो का आनंद लिया और सेना की जाबाजी को सलाम किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप पर भारतीय वायु सेना का विमान एएन 32 मालवाहक विमान उतरा गया। जो कि आपातकाल में या युद्ध के हालात में सेना के जवानों को खाद्य व रसद सामग्री पहुंचाने का काम करता है।

वहीं वायुसेना के मिराज-2000 मल्टीरोल फाइटर ने एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई इमरजेंसी एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग की। एयर स्ट्रिप के बगल में ही मिराज में फ्यूल भी भरा गया। इसके बाद कमांडोज को लेकर एयरफोर्स का ट्रांसपोर्ट प्लेन AN-32 हाईवे पर उतरा। इन कमांडोज ने ऑपरेशन को अंजाम देने का नजारा भी पेश किया। इसके अलावा सुखोई, मिराज, एएन 32, सूर्यकिरण जैसे विमानों ने करतब दिखाए।