UP news
यूपी: वाराणसी के शिवपुर थाने में दर्ज हुआ एफआइआर, सिपाहियों का निजी अस्पताल में चल रहा है उपचार। .
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के गनेशपुर में कचहरी-बाबतपुर हाइवे पर गुरुवार की रात दो बजे गश्त के दौरान अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौकी के दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है, दोनों अभी जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं। उक्त प्रकरण में दोनों घायल सिपाहियों के परिवारीजनों ने शनिवार को शिवपुर थाने में तहरीर देकर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बता दें कि जानकारी अनुसार बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी के पैंथर में तैनात हेड कांस्टेबल जय बहादुर यादव निवासी रुदरी, रानी की सराय, आजमगढ़ और कांस्टेबल अजय भान गिरी निवासी बकवल, सरायलखंसी, मऊ रात में दो बजे गश्त कर रहे थे।
वहीं भेलखा मोड़ से आगे बढ़े और हाइवे के बीच में क्रासिंग न होने के चलते वे सड़क पार करने के लिए गणेशपुर पहुंच गए थे। उसी समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक में जोर से टक्कर मार कुचलते हुए आगे खड़ी शिवपुर थाने के डायल 112 की पीआरबी वाहन में भी टक्कर मारते हुए भाग निकला।