Headlines
Loading...
यूपी: बहराइच के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, कई व्‍यापारी हुए घायल लाखों रुपयों का हुआ़ नुकसान।

यूपी: बहराइच के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, कई व्‍यापारी हुए घायल लाखों रुपयों का हुआ़ नुकसान।


बहराइच। दीपावली के मद्देनजर मिहींपुरवा कस्बे में पटाखा बाजार लगाया गया था। बुधवार को अज्ञात कारणों से बाजार में आग लग गई। देखते ही देखते बाजार में लगी दुकाने आग की चपेट में गई। इसमें 60 लाख का नुकसान हुआ है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना से बाजार में दुकान लगाने वाले व्यापारी आहत हैं। मोतीपुर के नवयुग इंटर कॉलेज परिसर में पटाखा बाजार लगाया गया था। बाजार में 13 दुकाने लगी हुई थी। दीपावली को लेकर यहां खरीदाराें की खासी भीड़ एकत्र हुई। इस दौरान पटाखे की एक दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में रखे विफोटक सामान दगने लगे।

वहीं आसपास की दुकाने भी आग की चपेट में आ गई। घटना से भगदड़ मच गई। सूचना पर एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर दमकल वाहन भी पहुंच गए। तकरीबन डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एसडीएम ने बताया कि आग में होने वाली क्षति का आंकलन कर पीड़ितों को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा।

बता दें कि दीपावली त्योहार काे लेकर शासन ने इस बात के साफ निर्देश दिए थे कि भीड़भाड़ वाले इलाके में पटाखा की दुकाने नहीं लगेंगी। पटाखा बाजार कस्बा से बाहर होना चाहिए था, लेकिन जिम्मेदाराें ने शासन के आदेशाें को गंभीरता से नहीं लिया और नवयुग इंटर कॉलेज परिसर में ही बाजार लगवा दी। बाजार में सुरक्षा के मानक शून्य रहे।