Headlines
Loading...
यूपी: मऊ चिरैयाकोट अंतर्गत सरसेना पुलिस चौकी मघइपुर के पास हथियार बंद पांच लूटेरे हुए गिरफ्तार।

यूपी: मऊ चिरैयाकोट अंतर्गत सरसेना पुलिस चौकी मघइपुर के पास हथियार बंद पांच लूटेरे हुए गिरफ्तार।


मऊ। थाना चिरैयाकोट अंतर्गत सरसेना पुलिस चौकी मघइपुर से नौ नवंबर की रात हुई लूट की घटना का अनावरण बुधवार को हो गया। थाना व एसओजी की संयुक्त पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए निकले गाजीपुर जनपद के पांच लूटेरों को अकबरपुर स्थित भैसही पुलिया से गिरफ्तार करते हुए उनके निशानदेही पर लूट व चोरी की चार बाइकें, लूट के रुपये एवं 315 बोर के चार तमंचा, कारतूस संग बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी।

वहीं नौ नवंबर की रात लगभग 10 बजे मघइपुर सरसेना में गाजीपुर-आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर लूटेरों ने बाइक सवार राहगीर को डंडे से मारकर गिरा दिया। इसके बाद लूटेरों ने बाइक, मोबाइल, पर्स में रखे चार हजार रुपये, एटीएम कार्ड भी लूटे थे। एटीएम कार्ड आदि सामान को बदमाशों ने नदी में फेंक दिया था। लूटी गई बाइक का नंबर प्लेट बदलकर चल रहे थे। पूछताछ में लूटेरों ने बताया कि अजय यादव, दीपक कन्नौजिया, अरविंद यादव तथा अभिषेक चारों लोग मिलकर चोरी और लूट की घटना को अंजाम देते थे तथा लूट की योजना श्रवण कुमार पाल बनाता था। 

बता दें कि लूट और चोरी की घटना करने के लिए वह अपनी बाइक भी देता था। चोरी व लूट में जो सामान या गाड़ी मिलती उसे बेचने से जो रुपये मिलते उसमें श्रवण कुमार पाल को भी हिस्सा दिया जाता था। बुधवार को वे सब काझा-वनदेवी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान कोई कोई भी अकेले व्यक्ति मिलता तो उससे लूट करके गाजीपुर चले जाते। अभियुक्तों के विरुद्ध लूट, जानलेवा हमला व आयुद्ध अधिनियम आदि का अभियोग पंजीकृत कर चालान किया गया।

वहीं दूसरी तरफ अजय यादव निवासी बरही थाना मरदह जनपद गाजीपुर, दीपक कन्नौजिया निवासी फत्तेपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर, अभिषेक यादव निवासी फत्तेपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर, ,अरविंद यादव निवासी बाबू लाल का पूरा थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर, श्रवण कुमार पाल निवासी उचौरी शेखनपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर, वहीं प्रभारी एसओजी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक एसएन यादव, थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक चिरैयाकोट अमित कुमार मिश्रा, सर्विलांस सेल आरक्षी विवेक सिंह मौजूद रहे।