Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ में स्टैनफोर्ड के शीर्ष शोधकर्ताओं की सूची में केजीएमयू के पांच डॉक्टर।

यूपी: लखनऊ में स्टैनफोर्ड के शीर्ष शोधकर्ताओं की सूची में केजीएमयू के पांच डॉक्टर।


लखनऊ। कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शीर्ष शोधकर्ताओं की सूची में केजीएमयू के पांच डॉक्टरों का नाम शामिल किया गया है। इलाज और शोध में अव्वल होने के आधार पर केजीएमयू के डॉक्टरों को इस सूची में जगह मिली है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एमिनेंट प्रोफेसर डॉ. जॉन इओनिडिस के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक टीम ने दुनिया भर से शोधकर्ताओं का चयन किया है।

वहीं पहली प्रतिष्ठित सूची करियर लांग डेटा पर और दूसरी सूची वर्ष 2020 में प्रदर्शन को आधार मानकर तैयार की गई है। इस सूची में देश के विभिन्न संस्थानों के 32 सौ से ज्यादा डॉक्टरों और शोधकर्ताओं को शामिल किया गया है। यह सभी शोधकर्ता विभिन्न क्षेत्रों से हैं। एक साथ केजीएमयू के पास दांतों का नाम शामिल होने से संस्थान में खुशी की लहर है। चाइनीस डॉक्टरों के पास लगातार बधाइयां आने का सिलसिला जारी है। इस उपलब्धि ने डॉक्टरों की दीपावली की खुशियों को दूना कर दिया है। 

बता दें कि केजीएमयू न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरके गर्ग, पीडियाट्रिक विभाग की अध्यक्ष डॉ. शैली अवस्थी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. अमिता जैन, मानसिक रोग विभाग के डॉ. सुजीत कार, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. यूसी चतुर्वेदी का नाम स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के शीर्ष शोधकर्ताओं की सूची में शामिल किया गया है। 

वहीं हालांकि डॉ. यूसी चतुर्वेदी अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने स्टैनफोर्ड की सूची में शामिल सभी डाक्टरों को बधाई दी है उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की मेहनत को इनाम मिला है। आज केजीएमयू के शोध का दुनिया लोहा मान रही है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। इससे दूसरे संस्थानों को भी प्रेरणा मिलेगी।