UP news
यूपी: मीरजापुर अहरौरा में आधी-अधूरी तैयारी के बीच चार दिवसीय बेचूबीर मेला कल से हुईं शुरू।
मीरजापुर। अहरौरा बेचूबीर मेला शुरू होने में कुछ घंटे शेष हैं, लेकिन अंतरप्रांतीय मेले की तैयारी अभी तक पूरी नहीं हो सकी। इसका खामियाजा मेले में आए श्रद्धालुओं को उठाना पड़ेगा। मेले में जाने वाले रास्ते को भी दुरुस्त नहीं कराया जा सका। इससे दर्शनार्थी हिचकोले खाते बेचूबीर धाम तक पहुंचेंगे। हालांकि प्रशासन मेले की तैयारी पूरी करने का आश्वासन दे रहा है, लेकिन मेले की तैयारियों में काफी खामियां रह गई है। स्वच्छ पेयजल की समस्या व श्रद्धालुओं को ठहरने की व्यवस्था का भी उचित प्रबंध नहीं किया जा सका।
वहीं बेचूबीर मेला में अधिकांश रूप से आने वालों श्रद्धालुओं की मन्नत संतान प्राप्ति की चाह व प्रेत बाधा से मुक्ति को लेकर रहती है। मेले में आने वालों भक्तों की माने तो सच्चे भाव से जो भी भक्त संतान प्राप्ति की मन्नत मांगता है, उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। वहीं बाबा की चौरी पर शीश नवाने व प्रसाद लेने मात्र से ही प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है।