
UP news
यूपी: बांदा में घर के बाहर खेलने पर विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसी फल विक्रेता ने तेजाब से कर दिया हमला, मां-बेटी समेत चार महिलाएं झुलसी।
बांदा। बच्चों के घर के बाहर खेलने के विवाद में फल विक्रेता ने किशोर के ऊपर तेजाब का हमला कर दिया। जिसमें किशोर घर के अंदर घुस कर बाल-बाल बचा। लेकिन घर के बाहर बैठी उसकी मां बहन व पड़ोस की दो महिलाएं झुलस गईं। सभी का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। हालत गंभीर होने पर किशोर की बहन व पड़ोसी महिला को भर्ती किया गया है।
वहीं शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कैलाशपुरी में फल विक्रेता गुल्ली तिवारी के घर के पास पड़ोस के बच्चे शुक्रवार शाम खेल रहे थे। इसमें फल विक्रेता ने बच्चों को घर के पास खेलने से मना किया। इसी बात को लेकर पड़ोस में किराए पर रहने वाले बृजेश सिंह के पुत्र 16 वर्षीय वैभव सिंह का फल विक्रेता से विवाद हो गया। तैश में आकर फल विक्रेता अपने घर गया। वहां से लोटे में भरकर तेजाब उसने वैभव के ऊपर फेंक दिया।
बता दें कि गनीमत रही की इस बीच वैभव भाग कर घर के अंदर घुस गया। जिससे वह किसी तरह बच गया। लेकिन इस हमले में उसकी 17 वर्षीय बहन लक्ष्मी सिंह, मां 37 वर्षीय रानी सिंह व पड़ोसी चंद्रपाल सेन की बेवा 70 वर्षीय शोभा उनकी बहू 30 वर्षीय मीनाक्षी तेजाब पड़ने से झुलस गईं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। झुलसी महिलाओं को स्वजन व पड़ोसियों ने आनन फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं चिकित्सकों ने रानी सिंह व मीनाक्षी को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की छुट्टी दे दी। शोभा व लक्ष्मी का चिकित्सकों की देखरेख में उपचार चल रहा है। एसपी अभिनंदन, एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह आदि ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। एसपी ने बताया कि आरोपित फल विक्रेता को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।