Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली कमालपुर धानापुर कस्बा स्थित बस स्टैंड में चूना लेने के विवाद में मारपीट, व्यापारियों ने थाने के बाहर दिया धरना।

यूपी: चंदौली कमालपुर धानापुर कस्बा स्थित बस स्टैंड में चूना लेने के विवाद में मारपीट, व्यापारियों ने थाने के बाहर दिया धरना।


चंदौली। कमालपुर धानापुर कस्बा स्थित बस स्टैंड के पास रविवार की सुबह दुकान पर पान खाने को लेकर दुकानदार व ग्राहक के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान युवकों ने अपने गांव से अन्य लोगों को बुला लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे। इससे छह लोग घायल हो गए। मारपीट के बाद युवक भाग खड़े हुए। घटना से नाराज व्यापारियों ने थाना गेट पर धरना दिया और आरोपितों की गिरफ्तार की मांग की। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया वहीं व्यापारियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

वहीं बस स्टैंड के पास कस्बा निवासी डब्बू की पान की दुकान है। नरौली गांव के दो युवक सुबह पान खाने पहुंचे। बीड़ा मुंह में दबाने के बाद डिब्बे से चूना निकालने लगे। दुकानदार ने टोका तो उससे उलझ गए। युवकों ने खुद को घिरता देखा तो फोन कर गांव के साथियों को भी बुला लिया। कुछ ही देर में आठ से 10 की संख्या में युवक पहुंचे और लाठी डंडे से मारपीट होने लगी। इसमें डब्बू घायल हो या वहीं बीच-बचाव करने आए दुकानदार के छोटे भाई डिपल, मां और पड़ोसी दुकानदार 40 वर्षीय विनोद को चोटें आईं। 

वहीं दूसरी तरफ दूसरे पक्ष से भी तीन युवक घायल हो गए। जानकारी होते ही पुलिस पहुंच गई और घायलों का अस्पताल में उपचार कराया। नाराज व्यापारियों ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले युवकों के पास हथियार भी थे। उनकी गिरफ्तारी की जाए। आए दिन मनबढ़ युवक व्यापारियों के साथ मारपीट करते हैं। व्यापारियों को उग्र रूप देखकर थाना पुलिस ने दबिश देकर दो युवकों को गिरफ्तार किया। प्रभारी थानाध्यक्ष सलीम अहमद ने बताया आरोपितों को गिरफ्तार किया है, कानून कार्रवाई की जा रही है।