Headlines
Loading...
यूपी: फर्रुखाबाद में डीसीएम की टक्कर से कार सवार बेटी की हुईं मौत, माता पिता समेत छह लोग हुए घायल।

यूपी: फर्रुखाबाद में डीसीएम की टक्कर से कार सवार बेटी की हुईं मौत, माता पिता समेत छह लोग हुए घायल।


फर्रुखाबाद। डीसीएम की टक्कर से कार सवार परिवारजन में बेटी की मौत हो गई, जबकि माता-पिता समेत छह लोग घायल हो गए। शुक्रवार देर रात सभी हरदोई में शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार डीसीएम में फंसकर रगड़ती हुई खंभे से टकरा गई। वहीं मैनपुरी जिले के कस्बा कुरावली निवासी मूंगफली व्यापारी 34 वर्षीय जितेंद्र राठौर अपने परिवार के साथ हरदोई के कस्बा शाहाबाद में बहनोई मनीष राठौर की बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने गए थे। 

बता दें कि वहीं शुक्रवार देर रात व्यापारी परिवार समेत कार से घर लौट रहे थे। देर रात फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में इटावा बरेली हाईवे पर सेंट्रल जेल चौराहे से गुजरते समय अचानक तेज रफ्तार डीसीएम ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में 34 वर्षीय जितेंद्र राठौर, उनकी 33 वर्षीय पत्नी प्रियंका राठौर, छह वर्षीय पुत्री आराध्या, पांच वर्षीय पुत्री अनन्या, 37 वर्षीय बड़े भाई दिलीप राठौर, दिलीप का सात वर्षीय पुत्र आरव, चार वर्षीय पुत्री पीहू उर्फ बेगांगना घायल हो गईं। 

वहीं घायलों को फतेहगढ़ स्थित लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अनन्या ने दम तोड़ दिया। जितेंद्र, प्रियंका और आरव की हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया गया। स्वजन ने अनन्या का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। उसका शव लेकर घर चले गए। उधर, चालक डीसीएम छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने कार व डीसीएम सेंट्रल जेल पुलिस चौकी पर खड़ी करा दी है। दिलीप राठौर ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।