
UP news
यूपी: गोरखपुर में अब जनता होगी ठीकेदारों की 'भाग्य विधाता', लोगों के पास रहेगी निर्माण कार्यों के मानकों की कापी। .
गोरखपुर। नगर निगम की ओर से कराये जा रहे कार्यों में अब मानकों की अनदेखी नहीं की जा सकेगी। नगर निगम प्रशासन अब हर निर्माण कार्य की आडिट कराएगा। इसके लिए वार्ड के नागरिकों को निर्माण कार्यों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। गुणवत्ता पर नागरिकों की ना ठीकेदारों का भुगतान फंसा सकती है। नगर निगम की ओर से शहर में जो कार्य कराए जा रहे हैं उनकी भी जांच कराई जाएगी। निगम का मानना है कि सभी कार्य अभियंताओं की मौजूदगी में होते हैं लेकिन नागरिकों की राय बहुत जरूरी है।
1. निर्माण कार्य शुरू करते समय कार्य स्थल पर एक पब्लिक अवेयरनेस मीटिंग कराई जाएगी। इसमें क्षेत्र के पार्षद, क्षेत्रीय अभियंता, ठीकेदार और वहां से पांच-10 नागरिक मौजूद रहेंगे।
2. क्षेत्र के अभियंता पार्षद और नागरिकों को काम की पूरी कार्ययोजना की कापी उपलब्ध कराएंगे और काम के तरीके,निर्माण के नियमों, मानकों के बारे में जानकारी देंगे।
3. पारदर्शिता के लिए मीटिंग की फोटो निर्माण से जुड़ी पत्रावली के साथ रखी जाएगी। जरूरत पर फोटो के आधार पर संबंधित नागरिकों से कार्य की गुणवत्ता की अलग से जानकारी ली जाएगी।
वहीं वार्ड नंबर 28 मानस विहार कालोनी में रामजस राय के बगल में बनी सीसी सड़क में मानकों की जमकर अनदेखी की गई। नागरिकों का आरोप है कि ठीकेदार ने कुछ दूरी तक सड़क चौड़ी बनाई और बाद में सड़क पतली बनाकर अगल-बगल ईंट डाल दी। इसका विरोध करने के बाद भी ठीकेदार पर कोई फर्क नहीं पड़ा। जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत के बाद भी कोई जांच नहीं हुई।
बता दें कि नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि शहर में निर्माण कार्य तेजी से पूरे कराये जा रहे हैं। कई नए कार्य शुरू होने वाले हैं। यह कार्य मानकों पर खरे उतरें, इसके लिए नागरिकों की मदद ली जाएगी। हर कार्य पर नागरिकों की नजर रहेगी। उनके पास कार्य से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। ठीकेदार ने कोई भी गड़बड़ी की तो तत्काल इसकी जांच शुरू करा दी जाएगी।