Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पूछा, कितना बाकी रह गया श्रीकाशी विश्वनाथ कारिडोर का काम।

यूपी: वाराणसी में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पूछा, कितना बाकी रह गया श्रीकाशी विश्वनाथ कारिडोर का काम।


वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण एवं सुंदरीकरण परियोजना के तहत बाबा दरबार से गंगधार तक बनाए जा रहे कारिडोर के लोकार्पण को लेकर सक्रियता बढ़ गई है। मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री का अफसरों से पहला सवाल यही था कि कारिडोर का काम कितना बाकी रह गया। उन्होंने निरीक्षण के बाद निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली।

वहीं अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रवेश द्वार से लेकर गंगा घाट तक परियोजना के सभी निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता और उसके होने वाले उपयोग के बारे में अफसरों से जानकारी ली। गंगा घाट से लेकर मंदिर आने वाले मार्ग को प्राथमिकता पर तैयार करने और उसमें उपयोग होने वाले फर्नीचर जल्द से जल्द मंगाने का निर्देश दिया। 

बता दें कि पुलिस अफसरों को सुरक्षा उपकरण जल्द से जल्द स्थापित कराने का निर्देश दिया ताकि धाम के उद्घाटन के पश्चात श्रद्धालुओं को सारी सुविधाएं प्राप्त होने लगे। इस दौरान उन्होंने कंपनी को समय से कार्य पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने बताया कि लगभग 80 फीसद कार्य पूर्ण कर लिया गया है।