Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में घर-घर कचरा उठान की निगरानी करेगी इंदौर की कंपनी, जल्द नगर निगम से होगा अनुबंध।

यूपी: वाराणसी में घर-घर कचरा उठान की निगरानी करेगी इंदौर की कंपनी, जल्द नगर निगम से होगा अनुबंध।


वाराणसी। स्वच्छता को लेकर नगर निगम एक और पहल करने जा रहा है। इसके तहत इंदौर की एक निजी कंपनी से अनुबंध होने जा रहा है। कंपनी का नाम लखनऊ से सुझाया गया है। यह कंपनी नगर में कूड़ा उठान को लेकर निगरानी करेगी। कूड़ा कचरा उठान की स्थिति माना जा रहा है कि शहर में बेहतर है और सड़कें साफ हो रही हैं लेकिन गलियों क‍ा हाल जस का तस बना हुआ है। गलियों में दुश्‍वारियां लगातार सिर उठाए पड़ी हैं। ऐसे में इंदौर की स्‍वच्‍छता के मॉडल को यूपी में भी लागू करने की तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है ताकि रैंकिंग में भी इजाफा हो सके। 

वहीं कंपनी की ही रिपोर्ट पर कूड़ा उठाने वाली निजी कंपनी एजी इनवायरो का भुगतान होगा। इसके अलावा नगर निगम की ओर से होने वाले खर्च की पुष्टि भी कंपनी की रिपोर्ट से ही होगी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह ने बताया कि अनुबंध से पहले कंपनी के नाम को उजागर नहीं किया जा रहा है। हां, यह जरूर है कि कंपनी पर बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। कूड़ा उठान की निगरानी के साथ ही घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी होगी ताकि घर से ही सूखा व गीला कचरा अलग कर दिया जाए। इसके अलावा घरों से यूजर चार्ज की वसूली भी कंपनी ही करेगी। इस दौरान घर-घर कूड़ा उठान से जुड़ी शिकायतें भी नगर निगम तक उपलब्ध हो जाएंगी।

बता दें कि नगर निगम ने कचरा प्रबंधन की दिशा में एक कदम और बढ़ाया है। अब तक घर से सूखा व गीला कचरा की निकासी नहीं हो रही है जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए दो संस्थाओं को जिम्मेदारी दी गई है। वैन घर तक जाएगी और कचरा प्रबंधन के गुर बताएगी।

वहीं जीआइजेड इंडिया व करो संभव संस्था की ओर से यह कार्य किया जाएगा। नगर निगम अंतर्गत जनजागरुकता के लिए अभियान चलाया जाएगा। इलेक्ट्रानिक कचरे के साथ ही प्लास्टिक कचरे व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में जागरुक करने के लिए मोबाइल वैन का संचालन किया जाएगा।