Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ में आस्था और श्रद्धा संग सड़क क‍िनारे पड़ी मूर्तियों का भूमि विसर्जन, प्रदेश में सामाज‍िक संगठनों की अनूठी पहल।

यूपी: लखनऊ में आस्था और श्रद्धा संग सड़क क‍िनारे पड़ी मूर्तियों का भूमि विसर्जन, प्रदेश में सामाज‍िक संगठनों की अनूठी पहल।


लखनऊ। आस्था और विश्वास के साथ जिन प्रतिमाओं के आगे हम नतमस्तक होते हैं उन्हीं प्रतिमाओं को सड़क के किनारे, पेड़ के नीचे, सड़क के किनारे डिवाइडर पर रखकर अनादर करना अनुचित है। आम लोगों के अंदर जागरूकता लाने के लिए लखनऊ के सामाजिक संगठनों के साथ ही पार्षद व पूर्व पार्षद इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। 

वहीं पुरानी मूर्तियों काे ससम्मान भू-विसर्जन करने के मंगलमान समिति के अभियान का महापौर संयुक्ता भाटिया ने रविवार को अपने घर की मूर्ति देकर से शुरुआत की। महापौर ने कहा कि दीपावली के पश्चात वर्ष भर पूजी गईं मां लक्ष्मी- श्रीगणेश की मूर्तियों को सम्मान विसर्जित करें। 

बता दें कि धार्मिक स्थलों, पेड़ के नीचे, डिवाइडर, चौराहों और नदी किनारे पुरानी मूर्तियों को लोग छोड़ जाते हैं, जो बाद में खंडित होकर कूड़े के ढ़ेर, गाड़ियों के पहियों के नीचे अथवा नदियों के किनारे अपमानित होती हैं। धार्मिक आस्था के सम्मान और पर्यावरण की चुनौतियों को ध्यान में रखकर मंगलमान एवं अन्य संस्थाओं से समन्वय स्थापित करते हुए एवं नगर निगम के सहयोग से इस अभियान की शुरुआत हो रही है।

वहीं अभियान के शुरुआत के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष रेशू भाटिया के अलावा दक्ष भाटिया, कात्यायनी भाटिया, मंगलमान समिति के अध्यक्ष राम कुमार, एपी श्रीवास्तव, त्रिभुवन शुक्ला, अंकित पांडेय, नीरज एवं आलोक समेत कई लोग मौजूद थे। विसर्जन के लिए मंगलमान की वेबसाइट www.mangalman.in या 8574103898 नंबर पर मैसेज कर जानकारी ली जा सकती है।