
UP news
यूपी: चित्रकूट के शिवालय में प्रधानमंत्री के पूजन का हुआ सजीव प्रसारण, बाबा केदारनाथ के जयकारों से गूंजे मंदिर।
चित्रकूट। दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के वक्त धर्मनगरी के शिवालय भगवान भोले के जयकारों से गुंजायमान हो उठे, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड की पावन धरती पर बाबा केदारनाथ धाम में पूजन कर जय बाबा केदारनाथ का उद्घोष किया। श्री केदार धाम की भव्यता को नया आयाम, आदि गुरू श्री शंकराचार्य की समाधि व प्रतिमा का लोकार्पण करने के साथ-साथ विभिन्न विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन का सजीव प्रसारण इस दौरान किया गया। जिसको लोगों ने बड़ी तन्मयता के साथ देखा। धर्मनगरी के पांच शिवालयों में यह आयोजन हुआ।
वहीं चित्रकूटधाम कर्वी के तरौहा स्थित शिवालय में पीडब्ल्यूडी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय एवं संयोजक जवाहर सोनी नगर अध्यक्ष, मत्गजेन्दर्नाथ स्वामी रामघाट में माननीय सांसद आरके सिंह पटेल, जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल व संयोजक दिनेश तिवारी पूर्व जिलाध्यक्ष, सोमनाथ मंदिर चर में विधायक आनंद शुक्ला व संयोजक मनोज तिवारी जिला मंत्री, गोस्वामी तुलसीदास की जन्म स्थली राजापुर के शिवालय में जिला पंचायत अध्यक्ष राजापुर अशोक जाटव व संयोजक प्रमोद द्विवेदी कार्यकर्ता, करपात्री शिव मंदिर बरहा हनुमान मंदिर चित्रकूट में ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी व संयोजक अश्वनी अवस्थी जिला महामंत्री आदि जनप्रतिनिधियों ने रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।
बता दें कि गोवर्धन पूजा के अवसर प्रधानमंत्री ने बाबा केदारनाथ धाम पहुंचकर जहां एक ओर अरबों की लागत से परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया वहीं दूसरी ओर अयोध्या की ऐतिहासिक दीपावली का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस, प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या तथा बुद्ध के परिनिर्वाण की नगरी कुशीनगर का कायाकल्प हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दस वर्षों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेंगे और आर्थिक केन्द्र बिन्दु के रूप में उभरेंगें।
वहीं कार्यक्रम में सांस्कृतिक विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दलों ने प्रस्तुति दी। पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने पूजा अर्चना के बाद कहा कि तरौहा शिव मंदिर का जीर्णोद्धार बहुत ही जल्द होगा एवं तरौहा में बन रहे पुल का भी निरीक्षण किया तथा उन्होंने कहा यह जल्द से जल्द कार्य हो जाएगा जिससे आवागमन संचालित होगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, एडीएम अरविंद सिंह सहित सभी एसडीएम, बीडीओ, एडीओ पंचायत रहे।