
UP news
यूपी: वाराणसी में अब छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में नहीं लगेगी ठंड, उत्तर प्रदेश में लागू होगा सेवापुरी माडल।
वाराणसी। धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। लेकिन शासन व शिक्षा महकमे के प्रयास से अब बच्चों को ठंड नहीं लगेगी। क्योंकि स्वेटर सहित जूता-मोजा व पोशाक की राशि छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित कर दी गई है। शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 1.20 करोड़ बच्चों के अभिभावकों के खाते में राशि स्थानांतरित की। जिसमें वाराणसी जनपद के 1.56 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इनके खाते में 17.16 करोड़ रुपये पहुंचे हैं। प्रति छात्र 1100 रुपये के हिसाब से राशि स्थानांतरित की गई है।
वहीं मुख्यमंत्री के सीधा प्रसारण कार्यक्रम को देखने के लिए बीएसए आफिस में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह के साथ बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे। खंड शिखा अधिकारी के कार्यालय में भी सीधा प्रसारण देखा गया। वहीं जनपद के छह छात्र-छात्राएं भी मुख्यमंत्री से रूबरू हुई। जिसमें कंपोजिट विद्यालय ढ़ढोरपुर, आराजीलाइंस के कृष्णा यादव व दिव्या यादव, कंपोजिट विद्यालय, रमईपट्टी की सनफ बानो, प्राथमिक विद्यालय, नवहानीपुर के यश बिंद व श्रेयांश बिंद तथा प्राथमिक विद्यालय, धोबही की दीपिका मिश्रा शामिल थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनपद के सेवापुरी के विद्यालयों व बीएसए, वाराणसी की तारीफ करते हुए पूरे प्रदेश में यही माडल विकसित करने की बात कही।
वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जनपद के परिषदीय, मान्यता प्राप्त व संबद्ध विद्यालयों में 2.35 लाख छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। इसमें 1.56 लाख छात्रों के खाते में शनिवार को राशि पहुंच गई। जबकि 54 हजार छात्रों का डीबीटी का कार्य पूरा हो गया है। एक सप्ताह के अंदर इनके खाते में राशि पहुंच जाएगी। वहीं शेष 35 हजार छात्रों को भी उनके खाते में इसी माह राशि दे दी जाएगी। इस मौके पर रणंजय सिंह, विभोर भृगवंश, गोपेश यादव, राजन सिंह, कुंवर भगत, अखिलेश्वर गुप्ता, राजेश पांडे, त्रिलोकी शर्मा, ज्योति प्रकाश, सरिता राय, राजेश दोहरी, अंजूलता, अमृता, नीलम राय, कुसुमकला सिंह, मालविका सिंह, आशा विश्वकर्मा, तूबा व श्वेता आदि मौजूद थे।