Headlines
Loading...
यूपी: मीरजापुर में दो लाख से अधिक का बेचा धान तो सरकारी अनाज से हो सकते हैं वंचित, पीएफएमएस से सीधे खाते में होता है भुगतान।

यूपी: मीरजापुर में दो लाख से अधिक का बेचा धान तो सरकारी अनाज से हो सकते हैं वंचित, पीएफएमएस से सीधे खाते में होता है भुगतान।


मीरजापुर। जिले में दो लाख से अधिक का उपज अर्थात धान बेचने वाले किसानों को सरकारी अनाज से वंचित होना पड़ सकता है। ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख व शहरी क्षेत्र में तीन लाख का अनाज बेचने पर राशन कार्ड निरस्त हो सकता है। पारदर्शी तरीके से धान खरीद के बाद पीएफएमएस से किसानों के सीधे खाते में भुगतान हो रहा है।

वहीं पिछली खरीद में दो लाख से अधिक का धान बेचने वाले किसानों अर्थात राशनकार्ड के लिए अपात्र लोगों की शासन द्वारा एनआइसी के माध्यम से बीते नौ सितंबर को जिले में 1600 अपात्रों की सूची जारी की गई। पहले चरण में जांच के बाद मीरजापुर में 583 में से 508 व्यक्ति अपात्र मिले थे। जिला पूर्ति अधिकारी उमेशचंद्र ने कार्रवाई करते हुए अपात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड निरस्त कर दिया था। जिले में 69665 अंत्योदय कार्डधारक तथा 385844 पात्र गृहस्थी कार्डधारक सहित 455509 राशन कार्डधारक हैं।

बता दें कि जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि प्रदेश में आधार और बैंक से प्रमाणित भुगतान की स्वचालित पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) प्रणाली लागू है, जिसमें भुगतान किसान के आधार से लिंक बैंक खाते में सीधे भेजा जाता है। पीएफएमएस से भुगतान के लिए लाभार्थी का बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का नाम होना चाहिए। किसानों से आगामी खरीद के लिए अब आधार लिंक मोबाइल पर ही पंजीकरण होगा। पारदर्शिता के लिए 24 घंटे में केवल तीन बार ही ओटीपी किसानों के मोबाइल पर जाता है। भूमि विवरण के साथ खतौनी, खाता संख्या, प्लाट, फसल का रकबा भी भरना अनिवार्य होता है।

वहीं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के बाद आपूर्ति विभाग ने पूर्ति निरीक्षकों से जांच कराया था। पूर्ति निरीक्षकों ने जांच में पाया कि जगत नारायण, रमेश कुमार गुप्ता ने 569366, जवाहर लाल 762144, कैलाश 672430, लालमनि 407224, रमाशंकर दुबे 305630, सावित्री देवी 306707, चंदन 307099, रवींद्र कुमार तिवारी 449067, विजय शंकर कल्लू राम 742716, विनोद कुमार सिंह राधेश्याम 396763 रुपये का धान व गेहूं क्रय केंद्रों पर बिक्री किया। 

वहीं इसके साथ ही अनूप कुमार पांडेय 517062, बदऊ निशा 394521, दिवाकर नाथ 524534, माला देवी 384808, तेजबली निषाद 412454, पारसनाथ 356040, सुरज मिश्रा जग नारायण 646328, रीता देवी 410212, निशांत कुमार मुकेश 553675, फोटो देवी 557411, सुख सागर 548444, राज नरायण उमाकांत मिश्रा 396016, दीपक कुमार 826923, इंद्रेश कुमार सिंह 733003, शंभूनाथ संत लाल 657536, कन्हैया लाल दुबे 532006, सुभाष चंद्र केसरी 710808, अखिलेश पाल 386302, अजय कुमार 367675, रूबिना बानो 336987, सत्तार 300374, रविता 317560, रमेशचंद्र छोटे लाल 405729, नरेशचंद्र विनोद ने 380172 रुपये का धान व गेहूं क्रय केंद्र पर बेंचा।