Headlines
Loading...
यूपी: मेरठ संस्कार भारती की साहित्यिक स्वामी विवेकानंद इकाई की ओर से रविवार को काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन।

यूपी: मेरठ संस्कार भारती की साहित्यिक स्वामी विवेकानंद इकाई की ओर से रविवार को काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन।


मेरठ। संस्कार भारती की साहित्यिक स्वामी विवेकानंद इकाई की ओर से रविवार को काव्य गोष्ठी और कार्यशाला का आयोजन केशव भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अलका गुप्ता ने सरस्वती वंदना से की। नीलम मिश्रा ने हमको याद आती हैं तुम्हारी चिट्ठियां, रचना सिंह वानिया ने मां ने दिया है जीवन मा ने है हमको पाला। 

वहीं डा. सुदेश यादव दिव्य ने तुम बिन क्या जीवन है एक बार चले आओ कविता सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। मीनाक्षी शंकर ने कभी अर्श देखती हूं कभी फर्श देखती और अरुणा पंवार ने बहुत सुनी है अमर कहानी पूजा नमाज और अमृतवाणी कविता सुनाई। कवि संजीव त्यागी ने सुनो देश के गद्दारो तुमको सबक सिखाएंगे कविता सुनाई। काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि डा. ईश्वर चंद्र गंभीर, विजय प्रेमी और डा. सुधाकर आशावादी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. सुदेश यादव दिव्य ने किया।