Headlines
Loading...
यूपी: आगरा में विकास प्राधिकरण से बनने वाली दो रोड के टेंडर की हुईं तैयारी।

यूपी: आगरा में विकास प्राधिकरण से बनने वाली दो रोड के टेंडर की हुईं तैयारी।


आगरा। विकास प्राधिकरण एडीए तीन साल के बाद पहली बार बाह्य विकास शुल्क ईडीसी से शहर में दो रोड का निर्माण कराएगा। जल्द ही दयालबाग और फतेहाबाद रोड के पास की रोड का टेंडर होने जा रहा है। यह रोड दो-दो करोड़ रुपये से बनेंगी। एडीए उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया के आदेश पर कार्रवाई शुरू हो गई है।

वहीं एडीए के शहर में दस वार्ड हैं। हर माह तीन से पांच कालोनियों और 50 आवासीय और व्यावसायिक भवनों के नक्शे पास होते हैं। अगर किसी क्षेत्र में 80 फीसद पैसा ईडीसी का जमा हो जाता है तो उस क्षेत्र के विकास में उसे खर्च करना होता है। इसके तहत नाला, नाली, रोड या फिर स्ट्रीट लाइट लगेंगी। दयालबाग और फतेहाबाद रोड के पास एडीए ने पांच साल से कोई कार्य नहीं कराया है। 

बता दें कि दोनों ही क्षेत्रों में पांच करोड़ रुपये से अधिक जमा हो चुका है। वहीं जिस पर एडीए उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया के आदेश पर दोनों ही क्षेत्रों का सर्वे हुआ। एडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि दो-दो करोड़ रुपये से रोड का निर्माण और अन्य विकास कार्य होंगे। इसका जल्द टेंडर होने जा रहा है