
चंदौली। गांव-बस्ती से बाहर बने धार्मिक स्थलों पर नसेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। सेंट्रल कालोनी स्थित कोल्हुवा वीर बाबा मंदिर इसकी नजीर है। मंदिर परिसर व उसके आसपास सुबह से देर रात तक शरारती तत्व जुटे रहते हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
वहीं नशेड़ियों ने मंदिर परिसर पिछले हिस्से की हालत ऐसी कर दी है कि जहां नजर जाती हैं, खाली बोतलें मिलती हैं। मंदिर से चंद कदम दूर जीआरपी बैरक और उससे कुछ आगे पिकेट पर पुलिस की ड्यूटी रहती है। इसके बावजूद यहां नसेड़ियों का जुटान रहता है। मंदिर के पास ही दो चाय की दुकान भी चलती हैं। चाय की दुकान पर आने वाले लोग भी ऐसे लोगों से परेशान हो जाते हैं। इनका कोई विरोध करता है तो यह लोग मारपीट करने लगते है।