Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ बरेली में पकड़ा गया एटीएम बदलकर जालसाजी करने वाला ईनामी बदमाश शानू उर्फ अभिनव उपाध्याय पुलिस के चढ़ा हत्थे।

यूपी: लखनऊ बरेली में पकड़ा गया एटीएम बदलकर जालसाजी करने वाला ईनामी बदमाश शानू उर्फ अभिनव उपाध्याय पुलिस के चढ़ा हत्थे।


बरेली। एटीएम बदलकर जालसाजी करने वाली ईनामी गैंगस्टर शानू उर्फ अभिनव उपाध्याय को रविवार को किला पुलिस ने धर लिया। आरोपित को उस वक्त धरा गया जब वह एटीएम बदलकर किला के एक एटीएम से धन निकासी कर रहा था। आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किला पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

वहीं किला पुलिस के मुताबिक आरोपित शानू उर्फ अभिनव उपाध्याय मूलरूप से भमौरा के बल्लिया गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वह दत्ता साप फैक्ट्री वाली गली तिलक कालोनी सुभाषनगर में रह रहा था। रविवार को उसे उस वक्त धर लिया गया जब वह सिटी स्टेशन के सामने स्थित पीएनबी एटीएम से धन निकासी कर रहा था। तलाश में उसके पास से 13 अलग-अलग बैंकों के एटीएम के साथ तमंचा भी बरामद किया गया। 

वहीं किला इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शानू एटीएम में आने-जाने वाले व्यक्तियों का एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करके रुपए निकाल लेता है। उसके ऊपर जालसाजी के साथ हत्या, हत्या के प्रयास समेत जिले के साथ अन्य जनपदों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। शानू के अमरोहा के डिडौली थाने, जिले की कोतवाली व तिलहर कोतवाली से ईनामी होने की बात सामने आई है। आरोपित के इरादों का अंदेशा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने अपने हाथ पर ही गैंगस्टर गोदवा रखा है।