UP news
यूपी: सपाइयों ने आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दौड़ाई साइकिल, पूर्व ब्लाक प्रमुख पति हिरासत मे।
आजमगढ़। शहर से सटे सियरहा के पास सपाइयों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर साइकिल दौड़ा दी। फीता काटकर प्रतीकात्मक उद्धाटन कर दिया। पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों को भनक तक नहीं लगी। सपाइयों ने सबकुछ इंटरनेट मीडिया पर डाला, तो डीएम राजेश कुमार एवं एसपी अनुराग आर्य को नाकेबंदी के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसन-वे पर निकलना पड़ा। पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रदेव राम करैली के पुत्र एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप कुमार यादव काे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि कार्यकर्ता पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर साइकिल दौड़ाएंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री का सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे उद्घाटन कर जनता को सौंपने का कार्यक्रम था। विरोध कहीं बढ़ न जाए, इसके लिए एसपी अनुराग आर्य ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की थी, लेकिन इसे दरकिनार कर सपा के सदर विधायक दुर्गा यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रदेव राम करैली के पुत्र संदीप कुमार यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख के पति एक्सप्रेस-वे पर जा पहुंचे। सियरहा में जहां विधायकों ने साइकिल चलाई, हवा में फूल उड़ाए तो मुबारकपुर में प्रतीकात्मक फीता काटकर विरोध जताया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री के पुत्र एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख को हिरासत में ले लिया। पूर्व ब्लाक प्रमुख पति ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे परियोजना सपा सरकार की है।
वहीं सपाइयों के इस विरोध प्रदर्शन की भनक पूर्व में ही जिला प्रशासन को हो गई थी। लिहाजा जगह- जगह बैरिकेडिंग कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर यातायात को बाधित करने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही थीं मगर जगह जगह पुलिस की तैनाती कर सपाइयों को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन, कई जगहों पर सपाइयों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर फूल माला पहनाकर औपचारिक उद्घाटन करने का प्रयास किया गया। कई जगहों पर इंटरनेट मीडिया पर सपाइयों की ओर से फोटो पोस्ट कर उद्घाटन करने उपक्रम करते हुए सूचनाएं वायरल की गई हैं।