Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी चौबेपुर में टोल से बचकर भाग रही स्कूली बस ने कार को मारी टक्कर।

यूपी: वाराणसी चौबेपुर में टोल से बचकर भाग रही स्कूली बस ने कार को मारी टक्कर।


वाराणसी।  खरौना स्थित गोमती पुल पर विपरीत दिशा से आ रही स्कूली बस ने कार को टक्कर मार दी। कार सवार दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए और बस में सवार दर्जन भर छात्र आंशिक रूप से जख्मी हो गए। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे अभिभावकों ने अपने बच्चों को सुरक्षित पाकर राहत की सांस ली। मौका देख बस ड्राइवर फरार हो गया।

वहीं चौबेपुर स्थित एक निजी स्कूल की बस कैथी टोलप्लाजा पर पैसा देने से बचने के लिए पगडंडियों के सहारे गुरुवार की शाम विपरीत दिशा से गाजीपुर वाराणसी हाईवे पर चढ़ गई। चौबेपुर निवासी निकिता सेठ (36) अपने बेटे लकी (12) के साथ नंदगज से छठपूजन कर मुनारी निवासी अपने बहन सरोज (30) और उसके बेटियों चार वर्षीय दिव्यांशी एवं एक वर्षीय सान्वी सहित ड्राइवर अनिल कुमार (45) के साथ वाराणसी जा रहीं थीं। 

वहीं विपरीत दिशा से आ रही स्कूली बस ने आमने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बस का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूली बच्चों में चीख-पुकार मच गई। उस समय बस में 20 बच्चे के अलावा चालक सहित चार अन्य सवार थे। राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से सभी कार सवार घायलों को इलाज के लिए कैथी स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सिधौना चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।