UP news
यूपी : साल्वर गिरोह की वजह से मेहनती टीईटी अभ्यर्थियों के टूटे सपने , गिरोह के खिलाफ कठोर की मांग कार्रवाई
बागपत। हर कोई चाहता है कि बिना मेहनत करे नौकरी मिल जाए। साल्वर गिरोह ऐसे ही लोगों के सपनों को मिनटों में साकार करा देते हैं। लेकिन जो मेहनत कर परीक्षा देते हैं, उनके सपने टूट जाते हैं। इन गिरोह की वजह से टीईटी के अभ्यर्थियों की मेहनत खराब हो गई है। अब गिरोह के हर व्यक्ति और जो गिरोह के सहयोग से परीक्षा में सम्मिलित हो रहे थे, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ़ बड़ौत की टीईटी अभ्यर्थी अंशु ने कहा कि दिन-रात परीक्षा की तैयारी की थी। उम्मीद थी कि वह अच्छे अंकों से पास हो जाएंगी, लेकिन सपने चकनाचूर हो गए। फिर से उम्मीद जगाते हुए परीक्षा की तैयारी करेंगे। वहीं सादुल्लापुर निवासी वर्षा ने कहा कि साल्वर गिरोह के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, तभी मेहनत करने वाले बच्चों को फल मिलेगा।
वहीं मांगरौली निवासी तनु त्यागी ने कहा कि पेपर रद्द होने की सूचना मिली तो अरमान टूट गए। फिर से तैयारियां करेंगे। शामली निवासी विक्रांत कुमार ने कहा कि परीक्षा तो चलो रद्द हो गई। अब दोबारा इस परीक्षा को चुनाव से पहले कराया जाए, ताकि जो हमारी तैयारी है, उससे ही काम चल जाए। जिले में करीब चार साल पहले यूपी बोर्ड की परीक्षा का अंग्रेजी का पेपर आउट होने के कारण प्रशासन को परेशानी झेलनी पड़ी थी। यह परीक्षा बोर्ड को दोबारा करानी पड़ी।