Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी सहित पूर्वांचल में सब्जियों के दाम में आया उछाल, टमाटर हुआ लाल तो पालक भी हुए बेलगाम।

यूपी: वाराणसी सहित पूर्वांचल में सब्जियों के दाम में आया उछाल, टमाटर हुआ लाल तो पालक भी हुए बेलगाम।


वाराणसी। सब्जियों के दाम आसमान छू रहा हैं। मौका ताक सब्जियों का राजा आलू दहाड़ने लगा है। प्याज ने लोगों को रूलाने के बाद टमाटर ने आंखे कर ली हैं। आमतौर पर 5 से 10 रुपये किलो में बिकने वाला पालक का दाम बेलगाम हो गया है। ऐसी स्थिति में भोजन का जायका बिगड़ गया है। सब्जी के दामों में बेतहाशा वृद्धि के चलते गरीबों व आमजन की थालियों से सब्जियां गायब हो रही हैं।

वहीं टमाटर के दाम 80 रुपये किलो से नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है। प्याज भी 35 से 40 रूपये प्रति किलो बिक रहा है। इससे गृहणियां घर का बजट बनाने को लेकर परेशान हो गई है। नगर सहित कस्बाई बाजारों में पांच से दस रुपये किलो बिकने वाला पालक 40 रुपए के पार पहुंच गया है। सब्जी के दामों में हुई वृद्धि के चलते गृहणियों को कंजूसी से रसोई चलानी पड़ रही है। 

वहीं जिसके चलते आम आदमी के लिए तो सप्ताहभर की सब्जी की खरीदारी एक साथ करना मुश्किल हो गया है। सब्जी विक्रेता किलो का भाव बताने के बजाय पाव का ही रेट बता रहे हैं। सब्जी के दाम महंगे होने के चलते विक्रेता उतनी ही सब्जियां मंडी से उठा रहे हैं, जितनी बिक जाएं। 

बता दें कि इसी तरह चंदौली की आशा देवी कहती हैं कि टमाटर व प्याज के दाम बढ़ने से घर का बजट संभालना मुश्किल हो रहा है। अन्य सब्जियां भी महंगी हो गई हैं। तिलौरी गांव की ममता सिंह का कहना रहा कि सभी सब्जियों के दाम एक साथ बढ़ने से रसोई चलाने में परेशानी हो रही है। बाजार में एक भी हरी सब्जी सस्ती नहीं है। 

वहीं उम्मीद है कि जल्द ही सब्जियों के दामों में गिरावट आएगी। कस्बा की सविता जायसवाल ने कहा दाल तेल समेत अन्य खाद्य सामग्री मांगी थी हरी सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि होने से किचन की हालत पतली हो गई है। शकुंतला देवी, सुनीता सिंह आदि गृहणियां करती हैं सब्जी के फुटकर विक्रेता मनमाने दाम पर बिक्री कर फायदा उठाते हैं।


1. टमाटर 80-85, 

2. प्याज 35-40, 
 
3. पत्ता गोभी 45-50, 

4. लौकी 30-35, 

5. बैगन 40-45,

6. भिंडी 40-45,

7. नेनुआ 30-35,

8. बोड़ा 35-40,

9. कटहल 60-70,

10. परवल 70-80,

11. मटर 160-180,

12. आलू पुरानी 20-22,

13. आलू नई 40-45,

14. बोड़ा 33-36,

15. हरा धनिया 300-350,