Headlines
Loading...
यूपी: प्रदेश में सरसों के तेल की कीमत में अब भी कोई गिरावट नहीं, टमाटर के दामों में जल्द आ सकती है कमी।

यूपी: प्रदेश में सरसों के तेल की कीमत में अब भी कोई गिरावट नहीं, टमाटर के दामों में जल्द आ सकती है कमी।


लखनऊ। अस्सी रुपये किलो का आंकड़ा पार कर चुके टमाटर की सुर्खी करीब हफ्तेभर में कम हो जाएगी। वजह यह है कि आगामी मंगलवार से हल्द्वानी से आने वाले टमाटर की खेप मंडियों में आनी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही कीमतें धड़ाम होना तय है। मौजूदा वक्त टमाटर 80 रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर चुका है। यही हाल सरसों का है। इसके भाव भी आसमान छू रहे हैं। अब पीली सरसों 90 रुपये किलो बाजार में बिक रही है। इसके चलते सरसों के तेल का रेट भी घटने का नाम नहीं ले रहा है।

वहीं 70 से 80 तक बिकने वाली पीली सरसों का भाव इस समय आसमान पर है। फसल बेहतर होने के बाद भी कीमतें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। पीली सरसों 90 रुपये किलो यानी 9,000 क्विंटल बिक रही है। करीब तीन से चार माह पहले सरसों 60 से 65 रुपये किलो मिल रही थी। नतीजतन बैल कोल्हू फुटकर मंडी में 180 से 185 रुपये लीटर बाजार में बिक रहा है।

वहीं पीली सरसों 6,000 6,500 -9,000, काली सरसों 5,200 5,500 -8,300, वहीं फुटकर मंडी खाद्य तेल पहले अब प्रति लीटर में सरसों बैल कोल्हू 180 180 से 185, रिफाइंड ऑयल फारच्यून 150 145, वहीं थोक मंडी में 48 रुपये से 65 रुपये प्रति किलो का भाव दुबग्गा मंडी के आढ़ती शाहनवाज हुसैन बताते हैं कि टमाटर में तेज है। 

वहीं दूसरी तरफ लेकिन हल्द्वानी वाली खेप आते ही आगामी चार पांच दिनों में भाव काफी नीचे आ जाएंगे। थोक मंडी में करीब 48 रुपये किलो टमाटर बिका है। वहीं सरसों का तेल घटने का नाम नहीं ले रहा है। पांच रुपये लीटर की तेजी फिर से है। बैल काेल्हू थोक मंडी 2,720 रुपये का 15 लीटर का टिन है वहीं फारच्यून रिफाइंड थोक में 15 लीटर का टिन 2080 रुपये का है।