UP news
यूपी: प्रयागराज से अब धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराएगा परिवहन निगम, लग्जरी बसों से वाराणसी वाया अयोध्या का होगा टूर।
प्रयागराज। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम जल्द ही प्रयागराज रीजन से स्पेशल बस सेवा का संचालन करेगा। परिवहन निगम और पर्यटन विभाग मिलकर पर्यटकों के लिए नई व्यवस्था का खाका भी तैयार कर चुके हैं। प्रथम चरण में एक दर्जन स्थलों तक बसों का संचालन किया जाएगा। प्रयागराज से अयोध्या, वाराणसी के अलावा विंध्याचल धाम का भ्रमण कराया जाएगा।
वहीं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और पर्यटन विभाग अब भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम आइआरसीटीसी की तर्ज पर पर्यटकों को प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराएगा। इसके लिए तीर्थ स्थानों का चयन हो गया है। प्रदेश के 33 तीर्थ सर्किट को चार हिस्सों में बांटा गया है। यूपी के तीर्थस्थलों में करीब एक दर्जन मुख्य तीर्थस्थलों को चिह्नित किया गया है। इस पर विशेष बसों के संचालन की रूपरेखा तय कर ली गई है।
बता दें कि फिलहाल अयोध्या, वृंदावन, मथुरा, विंध्याचल, चित्रकूट, फतेहपुर सीकरी, आगरा, लखनऊ, दुधवा नेशनल पार्क, नैमिशारण्य, वाराणसी, प्रयागराज को शामिल किया गया है। प्रयागराज से स्पेशल बसों का संचालन 10 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। यहां से अयोध्या, वाराणसी, मीरजापुर, विंध्याचल का भ्रमण कराया जाएगा। जल्द ही प्रयागराज रीजन से कौशांबी, प्रतापगढ़, गोरखपुर समेत अन्य स्थलों के लिए भी स्पेशल बसों का संचालन किए जाने की तैयारी चल रही है।
वहीं धार्मिक स्थलों के लिए जो भी बसें संचालित होंगी, उसके अगले और पिछले हिस्से पर उस धार्मिक स्थल का नाम भी लिखा रहेगा। प्रयागराज से चलने वाली बसों में अयोध्या दर्शन, बाबा काशी विश्वनाथ दर्शन, मीरजापुर देवी धाम दर्शन, संगम दर्शन लिखा रहेगा। इससे पर्यटकों को बस पहचानने में आसानी होगी।
वहीं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्पेशल बसों का संचालन कराया जाएगा। इन बसों का संचालन 10 दिसंबर से शुरू होगा। शुरुआती दौर में एक रूट पर दो-दो बसों का संचालन किया जाएगा। जल्द ही प्रयागराज रीजन से अन्य स्थलों के लिए भी स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा।